BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

वर्ल्ड कप में चयन ना होने के बाद Tamim Iqbal ने उठाए सवाल..! लेकिन फिर Shakib Al Hasan ने किया पलटवार..

#image_title

Tamim Iqbal Shakib Al Hasan (Photo Source: X/Twitter)

Shakib Al Hasan and Tamim Iqbal: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023, 5 अक्टूबर से भारत में खेला जाएगा। बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने हाल ही में टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। वर्ल्ड कप 2023 के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। टीम से बाहर होने के बाद तमीम इकबाल ने सोशल मीडिया पर एक टिपप्णी की थी, जिसे लेकर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं।

वर्ल्ड कप में चयन ना होने के बाo Tamim Iqbal ने कही ये बात

अफगानिस्तान के खिलाफ जुलाई में वनडे सीरीज के दौरान तमीम इकबाल ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। लेकिन फिर देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात करने के बाद तमीम इकबाल ने संन्यास वापस ले लिया था। जिसके बाद चोटिल रहने के चलते तमीम इकबाल ने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया।

बोर्ड ने फिर एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 के लिए Shakib Al Hasan को कप्तानी सौंपी थी। चोट से वापसी के बाद तमीम इकबाल ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान वापसी की। दूसरे वनडे मैच के बाद तमीम इकबाल ने खुलासा किया कि उन्हें अभी भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जिसके चलते वर्ल्ड कप के सारे मैचों का हिस्सा बनना उनके लिए मुश्किल है। कप्तान Shakib Al Hasan कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे जिसके चलते तमीम इकबाल को वर्ल्ड कप स्क्वॉड से ड्रॉप कर दिया गया। स्क्वॉड से बाहर होने के बाद तमीम इकबाल ने फेसबुक पर लिखा कि, बोर्ड के एक सदस्य ने उन्हें निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए कहा था, जो उनके टीम से बाहर होने का कारण बना है।

व्यक्तिगत उपलब्धि के लिए नहीं खेलना चाहिए- Shakib Al Hasan

Shakib Al Hasan ने टीवी चैनल T-Sports को दिए गए इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘मुझे नहीं पता कि किस अधिकृत व्यक्ति ने यह तमीम से कहा था। जिसने भी यह कहा है, उसने टीम के बारे में सोचा है। किसी मैच के लिए कॉम्बिनेशन बनाने में बहुत सारी चीजें शामिल होती है तो अगर किसी ने उनसे ये कहा है तो क्या ये गलत था? या हम ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं रख सकते? मैं बस यह बताने जा रहा हूं कि आप जो चाहें वह कर सकते हैं टीम पहले है या व्यक्ति?’

‘रोहित शर्मा जैसे किसी खिलाड़ी ने नंबर-7 से ओपनर तक करियर बनाया, 10 हजार से अधिक रन बनाए। अगर वह कभी-कभी नंबर-3 या 4 पर बल्लेबाजी करते है, तो क्या यह एक बड़ी समस्या होगी? यब बिल्कुल बचकाना है यह मेरा बल्ला है मैं खेलूंगा कोई और नहीं खेल सकता। एक खिलाड़ी को टीम के लिए किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। टीम पहले इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने 100 या 200 बनाए और टीम हार गई। आप व्यक्तिगत उपलब्धि के साथ क्या कर सकते है?’

Exit mobile version