Najam Sethi and Jay Shah. (Image Source: Twitter)
साल 2023 में क्रिकेट के दो बड़े टूर्नामेंट खेले जाने हैं। जिसमें पहला है एशिया कप और दूसरा वनडे वर्ल्ड कप। सबसे बड़ी बात ये है कि एशिया कप की मेजबानी फिलहाल पाकिस्तान के पास हैं वहीं वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के पास है। वनडे वर्ल्ड कप को लेकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की तरफ से लगातार बयानबाजी हो रही है। इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन नजम सेठी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले को अहमदाबाद में वनडे वर्ल्ड कप के मैचों को लेकर आशंका से अवगत कराया है। पीसीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्ल्ड कप के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ मैच खेलने को लेकर नजम सेठी ने अपनी आशंकाओं से आईसीसी को अवगत कराया है।
आगामी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर नजम सेठी ने ICC को दी जानकारी
हालांकि PCB ने यह साफ कर दिया है कि, वो अपने मैच कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरू में खेलना चाहता है। बार्कले और आईसीसी महाप्रबंधक ज्यौफ अलार्डिस हाल ही में पीसीबी अधिकारियों से यह आश्वासन लेने आए थे कि वे वनडे वर्ल्ड कप में अपने मैच तटस्थ स्थान पर कराने की मांग नहीं करेंगे चूंकि एसीसी ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर एशिया कप के मैचों की मेजबानी की उनकी मांग ठुकराने जा रहा है।
पीसीबी सूत्रों के अनुसार, ‘नजम सेठी ने बार्कले और अलार्डिस को जानकारी दे दी है कि पाकिस्तान अहमदाबाद में मैच नहीं खेलना चाहता जब तक कि यह नॉकआउट या फाइनल जैसा मैच ना हो। उन्होंने आईसीसी से अनुरोध किया है कि अगर पाकिस्तान सरकार भारत जाकर विश्व कप खेलने की अनुमति देती है तो पाकिस्तान के मैच चेन्नई, बेंगलुरू और कोलकाता में करवाए जाएं।
पाकिस्तान बोर्ड अहमदाबाद में टीम की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। हालांकि इंजमाम उल हक की कप्तानी में 2005 में पाकिस्तानी टीम ने मोटेरा पर मैच खेला था। सेठी ने यह भी कहा है कि अगले पांच साल के चक्र के लिए आईसीसी के राजस्व में अगर पाकिस्तान का हिस्सा बढाया नहीं जाता तो वे नये राजस्व मॉडल को स्वीकार नहीं करेंगे।