Rohit Sharma and Virat Kohli (Image Credit- Instagram)
भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच कल 19 नवंबर, रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला। बता दें कि इस मैच में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया।
तो वहीं इस मुकाबले में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली मुंबई लौट आए हैं। बता दें कि रोहित और कोहली के मुंबई पहुंचने की वीडयो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें रोहित अपनी बेटी समायरा को हाथ में उठाए हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं कोहली को अपनी पत्नी और बाॅलीवुड अदाकार अनुष्का शर्मा के साथ देखा जा सकता है।
देखें रोहित शर्मा के मुंबई पहुंचने की वीडियो
A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)
देखें विराट कोहली के मुंबई पहुंचने की वीडियो
A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)
वर्ल्ड कप 2023 में गरजा है विराट और रोहित का बल्ला
दूसरी ओर, आपको कल खत्म हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में विराट कोहली और रोहित शर्मा के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दें तो दोनों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। कोहली टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, तो वहीं रोहित दूसरे नंबर पर थे।
गौरतलब है कि कोहली ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेले गए 11 मैचों में 95.62 की औसत से कुल 765 रन बनाए, जो एक वर्ल्ड कप सीजन में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए रनों में सबसे अधिक है। तो वहीं रोहित ने टूर्नामेंट में इतने ही मैचों में 54.27 की औसत से कुल 597 रन बनाए।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए की टीम की घोषणा, जानिए किन-किन खिलाड़ियों को मिली जगह