Skip to main content

ताजा खबर

वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर… इन 2 सालों में श्रेयस अय्यर के करियर में आई 5 बड़ी मुसीबत

Shreyas Iyer (Photo Source: X/Twitter)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच आईपीएल 2024 का 51वां मैच आज 3 मई को खेला जाएगा। आईपीएल के इस मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सहायक कोच अभिषेक नायर ने श्रेयस अय्यर को लेकर कुछ खास बात की है।

श्रेयस अय्यर के पिछले कुछ साल बहुत ही उतार चढ़ाव वाले रहे हैं

*  श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण पिछले साल आईपीएल से बाहर हो गए थे।

*  उन्होंने इसके बाद एशिया कप 2023 में वापसी की लेकिन पीठ की समस्या की वजह से वह बहुत ही लिमिटेड खेल दिखा पा रहे थे।

*  अय्यर ने दर्द के खिलाफ लड़ा और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 11 मैचों में 66.25 के औसत और 113.25 के स्ट्राइक रेट से 530 रन जड़े।

*  लेकिन साल 2024 में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलने के बाद टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 2 टेस्ट मैचों में श्रेयस अय्यर ने 31, 6, 0 एर 4 रन बनाए थे।

*  सबसे बड़ा धक्का उन्हें तब लगा जब बीसीसीआई ने उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने को लेकर सलाह दी और उन्होंने मनमानी दिखाई। नतीजन उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया।

*  उसके बाद उनके लिए एक और बुरी आई की उन्हें आगामी T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम में नहीं चुना गया।

इतने खराब समय के बावजूद अय्यर सकारात्मक मानसिकता बनाए रखने में सक्षम हैं और दोबारा वापसी के लिए अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

श्रेयस के इस दौर पर बात करते हुए कोच अभिषेक नायर ने कहा-

“वह उन लोगों में से हैं जो मानसिक तौर पर काफी मजबूत है। उसके अंदर किसी चीज के लिए शिकायत करने की आदत नहीं है। कुछ चीजे उसके नियंत्रण में नहीं है लेकिन फिटनेस एक ऐसी चीज है जिसे नियंत्रित करना अय्यर के बस में है। हमारे मेडिकल स्टाफ ने अय्यर के ऊपर काफी मेहनत की है। टीम से रिजेक्ट होने के बावजूद अय्यर की सोच काफी सकारात्मक है और उसका ध्यान वापसी करने पर है।”

আরো ताजा खबर

Yashasvi Jaiswal: 15वें टेस्ट में ही जायसवाल ने की हेड कोच गंभीर की बराबरी, लिस्ट में सहवाग टॉप पर

Yashasvi Jaiswal Record (Photo Source: Getty Images)ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच...

Brett Lee से मिलकर बच्चे की तरह खुश हुए Jasprit Bumrah, कॉपी करने लगे उनका ही एक्शन

Jasprit Bumrah And Brett Lee (Image Credit- Instagram)Jasprit Bumrah और Yashasvi Jaiswal ने पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया का दमदार कमबैक करवाया है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी...

इधर 22 गज पर शतक पूरा हुआ, उधर Yashasvi Jaiswal ने दर्शकों की तरफ किए कुछ इशारे

Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Instagram)Yashasvi Jaiswal के आगे ऑस्ट्रेलिया टीम के गेंदबाज पूरी तरह फेल हो गए हैं, जहां पर्थ में इस युवा बल्लेबाज का पराक्रम देखने को मिला।वहीं शानदार...

Yashasvi Jaiswal के फैन हुए पुजारा, बता डाला युवा बल्लेबाज को दूसरा सहवाग

(Image Credit- Instagram)BGT के पहले ही मैच में Yashasvi Jaiswal ने खुद को साबित करते हुए शतक ठोक दिया है, जिसके बाद क्रिकेट जगत में उनका नाम तेजी से Trend...