BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

वर्ल्ड कप खेलने के हकदार, Yuzvendra Chahal अब घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी करने को हैं मजबूर

वर्ल्ड कप खेलने के हकदार, Yuzvendra Chahal अब घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी करने को हैं मजबूर

#image_title

Yuzvendra Chahal (Photo Source: Instagram)

टीम इंडिया के कुछ फैन्स अभी भी Yuzvendra Chahal को मिस कर रहे हैं, जहां इस बार के वर्ल्ड कप के लिए ये फिरकी का फनकार नहीं चुना गया था। जिसके बाद चहल काफी ज्यादा ही उदास थे, लेकिन अब ये खिलाड़ी उन सभी चीजों तो पीछे छोड़ चुका है और भविष्य की तैयारियों पर चहल का फोकस। साथ ही युजी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की है।

Yuzvendra Chahal दे चुके हैं ना खेलने पर बयान

वहीं वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में ना चुने जाने पर Yuzvendra Chahal बयान दे चुके हैं, जिसने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी। चहल ने कहा था कि टीम में ना चुने जाने पर बुरा जरूर लगा था, लेकिन जीवन में वो लगातार आगे बढ़ते रहना चाहते हैं और अब उनको इन चीजों की आदत सी हो गई है। वर्ल्ड कप के साथ-साथ इस साल चहल एशिया कप 2023 के लिए भी टीम का हिस्सा नहीं थे।

घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं अब Yuzvendra Chahal

*युजी चहल इस बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए नहीं चुने गए थे।
*उसके बाद इस खिलाड़ी ने KENT टीम से खेला था काउंटी क्रिकेट।
*अब Yuzvendra Chahal खेल रहे हैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी।
*मुकाबलों से जुड़ी तस्वीरें लगातार शेयर कर रहा है फिरकी का फनकार।

Yuzvendra Chahal ने ये पोस्ट किया है शेयर

View this post on Instagram

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)

टीम इंडिया का दमदार प्रदर्शन जारी है

दूसरी ओर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का दमदार प्रदर्शन जारी है, जहां कल भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को भी हरा दिया। अब तक इस मेगा टूर्नामेंट में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हरा चुकी है, जिसके बाद भारतीय टीम अंक तालिका पर टॉप पर बनी हुई है और टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है। साथ ही टीम के बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज तक गजब की लय में चल रही हैं।

जीत के बाद धर्मशाला स्टेडियम का कुछ ऐसा था नजारा

View this post on Instagram

A post shared by WhistlePoduArmy® CSK Fan Club (@cskfansofficial)

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

Exit mobile version