BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

वनडे वर्ल्ड कप 2023 से ज्यादा तो, MS Dhoni की स्टाइल के चर्चे हैं इन दिनों मार्केट में

Mahendra Singh Dhoni is an Indian professional cricketer, who plays as a wicket-keeper-batsman.

#image_title

MS Dhoni (Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान MS Dhoni रोहित और विराट से ज्यादा खबरों में रहते हैं, कभी माही रांची की सड़कों पर अकेले ही कार लेकर निकल जाते हैं, तो कभी उनकी हेयरस्टाइल फैन्स के बीच वायरल हो जाती है। दूसरी ओर फिलहाल वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर थाला ही थाला छाए हुए हैं।

2019 वर्ल्ड कप को नहीं भूले हैं माही के फैन्स

जी हां, साल 2019 का वर्ल्ड कप भले ही इंग्लैंड टीम ने जीता था, लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के सामने जैसे MS Dhoni रन आउट हुए थे उसे फैन्स अभी तक नहीं भूल पाए हैं। उसके बाद माही ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था साल 2020 में, तब से लेकर अब तक धोनी सिर्फ IPL में ही खेलते हुए नजर आते हैं और इस बार CSK ने फाइनल में गुजरात को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

MS Dhoni शायद अब धूम फिल्म की तैयारी कर रहे हैं!

*हाल ही में धोनी का एक नया वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल।
*जहां इस नए वायरल वीडियो में धोनी बाइक पर बैठते हुए आ रहे हैं नजर।
*साथ ही इस दौरान MS Dhoni का लुक किसी हीरो से कम नहीं लग रहा था।
*वहीं माही ने लगाया था हेलमेट, तो मुंबई का बताया जा रहा है उनका ये वीडियो।

सोशल मीडिया पर सामने आया था MS Dhoni का ये नया वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

कुछ दिनों पहले माही के नए लुक ने लगा दी थी सोशल मीडिया पर आग

जी हां, हाल ही में धोनी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थी, जिसमें वो पहले की तरह लंबे बालों के साथ नजर आ रहे थे और साथ ही उनका लुक भी काफी कूल लग रहा था। जिसके बाद धोनी की ये तस्वीरें इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई थी, वहीं अब तो ये भी साफ हो गया है कि धोनी अपना आखिरी आईपीएल लंबे बालों के साथ खेलने वाले हैं।

धोनी की ये तस्वीरें हुई थी काफी ज्यादा ही वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aalim Hakim (@aalimhakim)

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

Exit mobile version