Kuldeep Yadav. (Image Source: BCCI)
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने फाइनल के अलावा सभी मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और जीत दर्ज की। हालांकि फाइनल को टीम अपने नाम नहीं कर पाई।
भारतीय टीम के शानदार स्पिनर कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद अपने Emotions को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद उन्हें लगभग 10 दिन लग गए थे इस सदमें से बाहर निकलने में। यही नहीं टीम के बाकी खिलाड़ी भी इस हार को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले के बाद कुलदीप यादव ने कहा कि,’शुरुआत बहुत ही मुश्किल था। सच बताऊं तो शुरुआती 7 से 10 दिन बहुत ही ज्यादा मुश्किल थे। जब भी मैं सुबह उठता था तब मुझे वर्ल्ड कप फाइनल में हार का डर याद आता था। लेकिन जिंदगी बदली और मैं भी आगे बढ़ गया।
मुझे दक्षिण अफ्रीका में खेलने का मौका मिला। मैंने 2018 में यहां आखिरी बार खेला था अब मुझे यहां की परिस्थिति के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है। क्रिकेट में आप जो कुछ भी चाहते हैं वैसा नहीं होता है लेकिन भविष्य के मैच में आपको उसी को सबके सामने रखना होता है।’
काफी अच्छा लग रहा है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेना: कुलदीप यादव
बता दें, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में कुलदीप यादव ने 5 विकेट हॉल पूरा किया। भारतीय गेंदबाज अपने प्रदर्शन से काफी खुश है और उन्होंने इसी को लेकर अपना पक्ष रखा।
कुलदीप यादव ने आगे कहा कि, ‘यह मेरे लिए खास दिन था। मैंने कभी भी पांच विकेट लेने के बारे में नहीं सोचा था। मेरे लिए यही जरूरी है की टीम मैच को जीते और मैं अच्छी गेंदबाजी कर सकूं। मैं भी थोड़े समय के अंतराल के बाद खेल रहा था और मुझे अपनी लय वापस हासिल करनी थी। आज बहुत ही अच्छा था। इस पिच में स्पिनर्स को भी काफी मदद मिल रही थी।
2018 में मैं काफी नया था और उसके बाद 2 सालों तक मुझे चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर रखा गया। सर्जरी के बाद मैंने वापसी की और अपनी गेंदबाजी में कुछ बदलाव किए खासतौर पर मेरे रनअप में। मैं और भी आक्रामक तरीके से गेंदबाजी करना चाह रहा था।’