BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

वनडे वर्ल्ड कप 2023: पाकिस्तान ने ICC से की अपील, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबलों के वेन्यू में किया जाए बदलाव

#image_title

Pakistan Cricket Team (Photo Source: Twitter)

इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबलों के लिए अपने वेन्यू की अदला बदली करना चाहता है।

प्रस्तावित शेड्यूल के मुताबिक, पाकिस्तान को चेन्नई के स्पिन फ्रेंडली एमए चिदंबरम स्टेडियम में अफगानिस्तान और बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह इच्छा व्यक्त की है कि चेन्नई में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सामना करने को मिले ना कि अफगानिस्तान के खिलाफ।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पाकिस्तान को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेलने का प्रस्ताव रखा है, हालांकि पाकिस्तान ने अभी तक प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया है। उनके मुताबिक इस चीज के लिए उन्हें सरकार से अनुमति लेनी होगी। शायद एक यही वजह है कि अभी तक आधिकारिक शेड्यूल की घोषणा नहीं की गई है।

क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी विश्लेषक वेन्यू डेटा की समीक्षा कर रहे हैं और इसीलिए उन्होंने कुछ चीजों पर चिंता व्यक्त की है। कुछ के मुताबिक भारत ने जानबूझकर पाकिस्तान के मुकाबले ऐसे वेन्यू में रखे हैं जहां की पिच की परिस्थितियों में टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 में होने वाले मुकाबले को लेकर की अपील

चेन्नई की पिच में स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है और पाकिस्तान को ऐसी पिच में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अफगानिस्तान के पास काफी बेहतरीन स्पिनर्स हैं। इसलिए पाकिस्तान ने यह अपील की है कि एमए चिदंबरम स्टेडियम में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलने को दिया जाए जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ टीम बैंगलोर में मैच खेले।

प्रस्तावित शेड्यूल के मुताबिक पाकिस्तान के पहले दो क्वालीफाइंग मुकाबले 6 और 12 अक्टूबर को हैदराबाद में होंगे। भारत के खिलाफ पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को हो सकता है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 अक्टूबर को। टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में ही 27 अक्टूबर को मैच खेल सकती है। पाकिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में 31 अक्टूबर और न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 नवंबर को मैच खेलेगी।

टीम अपना फाइनल ग्रुप मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 12 नवंबर को खेल सकती है।

Exit mobile version