Ahmedabad Cricket Fans (Pic Source-Twitter)
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। तमाम लोग इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कई भारतीय फैंस यही चाहते हैं कि इस बार उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करें और इस शानदार ट्रॉफी को अपने नाम करें।
इसी के साथ आज यानी 18 नवंबर को अहमदाबाद में क्रिकेट फैंस ने 19 नवंबर को होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच से पहले 500 फुट लंबा तिरंगा लहराया जिसके साथ वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का छोटा वर्जन भी था। सभी क्रिकेट फैंस यही चाहते हैं कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करें और ट्रॉफी को अपने नाम करें।
सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो जमकर वायरल हो रही है। भारत ने अभी तक इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
#WATCH Cricket fans in Ahmedabad, Gujarat, carry a 500-feet long tricolour along with a miniature version of the World Cup trophy ahead of the finals against Australia tomorrow, November 19 pic.twitter.com/MLfowliHcV
— ANI (@ANI) November 18, 2023
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के लिए पूरी तरह से तैयार है भारतीय टीम
बता दें, पहले सेमीफाइनल मैच में भारत की ओर से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की ओर से महत्वपूर्ण शतक जड़ा था। इसके बाद मोहम्मद शमी ने इसी मैच में 7 विकेट अपने नाम किए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। भारत के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि टीम के सभी खिलाड़ी काफी अच्छे फॉर्म में है और उनको हराना इतना आसान नहीं होने वाला है। एक और बात यह है कि भारत ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 10 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है।
ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो टीम ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम के बल्लेबाजों ने इस पूरे टूर्नामेंट में जबर्दस्त बल्लेबाजी की है और गेंदबाजों ने भी अपना काम बखूबी निभाया है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच काफी रोमांचक होने वाला है। अब देखना यह है कि कौनसी टीम इस मैच को अपने नाम करती है।