Skip to main content

ताजा खबर

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए नेट्स में जमकर अभ्यास कर रहे है शाहीन अफरीदी और हसन अली

Pakistan Team (Pic Source-Instagram)

पाकिस्तान टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली ने 11 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले नेट्स में जमकर अभ्यास किया है। इन दोनों ही गेंदबाजों को नेट्स में कड़ा अभ्यास करते हुए देखा गया।

बता दें, अपने पिछले मुकाबले में इन दोनों ही गेंदबाजों ने काफी निराशाजनक गेंदबाजी की थी। अब अगर उन्हें आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनानी है तो टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अपने अंतिम लीग मुकाबले को जीतना बेहद ही जरूरी है।

आईसीसी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘नेट्स में आक्रामक गेंदबाजी।’

यह रही वीडियो:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

बता दें, पाकिस्तान ने अभी तक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कुल आठ मैच खेले हैं जिसमें से 4 में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ शाहीन शाह अफरीदी ने 90 रन लुटाए थे और एक भी विकेट अपने नाम नहीं किया था।

वहीं हसन अली ने 82 रन देकर एक विकेट झटका था। न्यूजीलैंड ने उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 401 रन बनाए थे जिसके जवाब में फखर ज़मान की विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से DLS नियम के मुताबिक पाकिस्तान ने उस मैच को अपने नाम किया था। पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाजों को अब अच्छी गेंदबाजी करनी बेहद जरूरी है वरना इंग्लैंड के खिलाफ टीम को हार झेलनी पड़ सकती है।

फिलहाल पाकिस्तान आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में पांचवें पायदान पर है। न्यूजीलैंड चौथे पायदान पर है। न्यूजीलैंड का नेट रन रेट पाकिस्तान से बेहतर है। एक वजह यह भी है कि पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ बड़े अंतर से मुकाबला जीतना होगा। अगर टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैच नहीं जीत पाई तो वो इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो जाएगी।

আরো ताजा खबर

पिता पेशे से नाई, लेकिन बेटी ने भारतीय अंडर-19 महिला टीम में सेलेक्ट होने के बाद किया परिवार का नाम रौशन

Chandni Sharma (Image Credit- Twitter X)भारत की अंडर- 19 महिला टीम ए में 18 साल की लेग स्पिनर चांदनी शर्मा (Chandni Sharma) पहली बार जगह बनाने में सफल रही हैं।...

जानें कैसे ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में 27 करोड़ से भी ज्यादा कमा सकते हैं?

Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant), हाल में ही आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। गौरतलब...

अब राजस्थान के रंग में रंग चुके हैं Nitish Rana, पहला मिशन होगा KKR के खिलाफ ही रन बनाना

Nitish Rana (Image Credit- Instagram)Rajasthan Royals ने इस बार कई स्टालिश बल्लेबाज भी अपने टीम में शामिल किए हैं, जिसमें से एक नाम Nitish Rana का भी है। राणा जी...

BGT: “वे अब घर से बाहर एक बेहतर टीम है…”, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान

Team India & Ricky Ponting (Photo Source: Getty Images)बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर भारत ने शानदार अंदाज में सीरीज की शुरुआत...