South Africa Team (Image Source: Getty Images)
वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत में हो रही है और अभी तक कई टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। मेजबान भारत ने भी अपनी टीम का ऐलान काफी पहले कर दिया था। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी टीम की घोषणा की थी लेकिन अब उनके स्क्वॉड में बड़े बदलाव किए गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के शानदार तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया और सिसंदा मगाला अब वर्ल्ड कप 2023 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। एनरिक नॉर्खिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान गेंदबाजी के दौरान पीठ में समस्या का सामना करना पड़ा था। इस मैच में वह 5 ओवर्स की गेंदबाजी करने के बाद वापस ड्रेसिंग रूम लौट गए थे। अफ्रीकी टीम को भरोसा था कि वह वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाएंगे लेकिन वह पीठ की समस्या की वजह से अब बाहर हो चुके हैं।
वहीं मगाला भी घुटने की चोट के चलते हिस्सा नहीं ले सकेंगे। बता दें, मगाला ने अब तक दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए 8 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 25.4 के औसत से 14 विकेट अपने नाम किए हैं। नॉर्खिया के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 22 वनडे मैचों में 27.27 की औसत से 36 विकेट लिए हैं। चोट के कारण वह पिछले वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा नहीं थे।
यह रही दक्षिण अफ्रीका टीम इन दो खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद:
टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, लिजाद विलियम्स, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रस्सी वान डेर डुसेन
बता दें, हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मुकाबलों की वनडे सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया था। इस समय दक्षिण अफ्रीका टीम काफी अच्छे फॉर्म में है और आने वाले मुकाबलों में भी वो अपने इसी फॉर्म को आगे जारी रखना चाहेंगे। टीम की ओर से हेनरिक क्लासेन काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ा था।