Ben Stokes (Photo Source: Twitter)
स्टार इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट में शानदार वापसी की है और उन्होंने मौजूदा सीरीज के तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस मुकाबले में 124 गेंदों में 182 रन बनाए। स्टोक्स ने इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की और अंततः 181 रनों के बड़े अंतर से मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई।
दरअसल स्टोक्स का घुटना का चोट इंग्लैंड और इस ऑलराउंडर दोनों के लिए चिंता का कारण रहा है और जिसके कारण उनकी गेंदबाजी क्षमता में काफी बाधा आई है। जब स्टार खिलाड़ी से एक बार फिर उनके घुटने की समस्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मीडिया को नजरअंदाज करना हमेशा बेहतर होता है।
मुझे पता था कि मैं इन मैचों में और खासकर विश्व कप में खेलूंगा- बेन स्टोक्स
ESPN Cricinfo पर बातचीत करते हुए बेन स्टोक्स ने कहा कि, जाहिर तौर पर लंबे समय से मुझसे मेरे घुटने के बारे में बहुत कुछ पूछा गया है, इसलिए मैंने इसे छोड़ना सही समझा। मैंने कहा था और मुझे पता था कि मैं इन मैचों में और खासकर विश्व कप में खेलूंगा।
स्टोक्स ने स्पेशलिस्ट बैटर के तौर पर खेलने पर भी बात की। उन्होंने कहा कि, दरअसल पहली बार यह ऐसा है कि मेरे मन में स्पष्ट है कि यही एक चीज है जिस पर मैं ध्यान केंद्रित कर सकता हूं। मुझे लगता है कि पिछले 18 महीनों में, हर दिन यह कुछ ऐसा रहा है, ‘क्या मैं गेंदबाजी करूंगा, क्या मैं गेंदबाजी नहीं करूंगा?
उन्होंने आगे कहा कि, अब, मुझे पता है कि मैं बस उसी पर ध्यान केंद्रित कर सकता हूं। अब टीम के लिए यही मेरी बात है। मेरे दिमाग में यह स्पष्टता होने से मैं टीम में और ज्यादा योगदान दे सकता हूं। बेन स्टोक्स की जबरदस्त वापसी इंग्लैंड के लिए अच्छे संकेत हैं।