Harbhanjan Singh & Sanju Samson. (Photo Source: Gareth Copley, Seb Daly/Sportsfile via Getty Images)
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में संजू सैमसन को शामिल करने के चयन समिति के इस फैसले की सराहना की। उन्होंने सैमसन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार और दीपक चाहर जैसी उभरती प्रतिभाओं को 50 ओवर के फॉर्मेट में मिल रहे मौकों का लाभ उठाते हुए देखकर उत्साह व्यक्त किया।
अब तक 12 वनडे पारियों में 55 से अधिक की औसत से रन बनाने वाले सैमसन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव की जगह चुना गया, जो एक दिलचस्प करने वाला फैसला है। 2023 वर्ल्ड कप के दौरान सात पारियों में 17.66 की साधारण औसत से सिर्फ 106 रन बनाने वाले यादव के खराब प्रदर्शन के बाद उनको टीम से बाहर कर दिया गया है।
भारतीय टीम में कुछ ही मौके मिलने के कारण विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने आखिरी वनडे मैच इस साल अगस्त में वेस्टइंडीज में खेला था। उसके बाद वह आयरलैंड में टी20ई में खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि, वनडे फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन के बाद भी वह टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए।
संजू सैमसन के सेलेक्शन को लेकर हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, वनडे में संजू सैमसन हैं। यह अच्छी खबर है। विकेटकीपर बल्लेबाज क्योंकि वह हमेशा इस विषय पर रहता है कि सैमसन को क्यों नहीं चुना जा रहा है। मैं संजू सैमसन, तिलक वर्मा और रजत पाटीदार को मौका मिलते देखकर खुश हूं। दीपक चाहर की वापसी हो गई है, वो देखकर भी अच्छा लगा।”
हालांकि हरभजन ने तीन मैचों की वनडे सीरीज से यशस्वी जयसवाल को बाहर करने के लिए चयनकर्ताओं पर निराशा व्यक्त की। उनका मानना है कि बाएं हाथ का यह होनहार सलामी बल्लेबाज को जगह मिलना चाहिए था। उन्होंने अभी तक वनडे में डेब्यू नहीं करने वाले जयसवाल को नजरअंदाज करने के लिए चयन प्रक्रिया की आलोचना की।
जयसवाल ने अब तक दो टेस्ट मैचों में 88.66 की औसत से 266 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। इसके अतिरिक्त, T20I में, उन्होंने 11 मैचों में 312 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्द्धशतक शामिल हैं।