Laura Wolvaardt. (Photo Source: ICC)
दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के दौरान एक शानदार उपलब्धि अपने नाम की है। उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज को पछाड़ दिया है और वो 100 वनडे मैच खेलने वाली सबसे युवा महिला खिलाड़ी बन गई है।
बता दें कि, मिताली राज ने यह उपलब्धि 25 साल और 273 दिन में पूरी की थी जबकि लौरा वोल्वार्ट ने 25 साल और 226 दिन में यह रिकॉर्ड बनाया है। यही नहीं लौरा वोल्वार्ट दसवीं दक्षिण अफ्रीकाई महिला खिलाड़ी बन गई है जिन्होंने 100 वनडे मैच खेले हैं। हालांकि यह मैच अनुभवी बल्लेबाज के लिए इतना अच्छा नहीं रहा और दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
लौरा वोल्वार्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 35 रन बनाए जिसकी वजह से दक्षिण अफ्रीका टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन पर ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका टीम की कोई भी खिलाड़ी इस मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। जवाब में इंग्लैंड महिला टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की। लौरा वोल्वार्ट इस बात से काफी निराश होगी कि वो अपने 100वें वनडे मैच को जीत ना पाई। अब इन दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच 11 दिसंबर को खेला जाएगा।
लौरा वोल्वार्ट का अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर काफी अच्छा रहा है
लौरा वोल्वार्ट ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से हमेशा ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है और तमाम फैंस का दिल जीता है। लौरा वोल्वार्ट ने अपना अंतरराष्ट्रीय वनडे डेब्यू 16 साल की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी 2016 में किया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने दूसरे वनडे मैच में अपना पहला वनडे अर्धशतक बनाया था। यही नहीं लगभग 5 महीनों के बाद अनुभवी बल्लेबाज ने आयरलैंड दौरे में 105 रन बनाए थे। लौरा वोल्वार्ट दक्षिण अफ्रीका की सबसे युवा वनडे शतक जड़ने वाली खिलाड़ी बनी थी।
लौरा वोल्वार्ट ने अभी तक 100 वनडे मैच में 4,242 रन बनाए हैं। जब लौरा ने जनवरी 2018 में अपने 1000 वनडे रन पूरे किए थे तो यह उपलब्धि अपने नाम करने वाली वो सबसे युवा दक्षिण अफ्रीकाई खिलाड़ी बनी थी। वनडे वर्ल्ड कप 2022 में शानदार बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थी।