Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)
कल से इंटरनेट पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम Trend कर रहा है, दूसरी ओर उनकी IPL टीम को लेकर फैन्स के पास कुछ साफ तस्वीर नहीं थी। लेकिन अब पूरी कहानी सभी के सामने आ गई है और मुंबई के साथ-साथ गुजरात टीम ने अपने-अपने सोशल मीडिया के जरिए हार्दिक को लेकर पोस्ट शेयर किया है।
Mumbai Indians से शुरू हुआ था हार्दिक पांड्या का सफर
जी हां, हार्दिक पांड्या का IPL में सफर Mumbai Indians से शुरू हुआ था, जहां इस खिलाड़ी को MI टीम ने 10 लाख की राशि में अपने नाम किया था। उसके बाद से इस खिलाड़ी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, साथ ही इस IPL के जरिए ही हार्दिक ने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी और एक शानदार ऑलराउंडर के तौर पर प्रदर्शन किया है।
हार्दिक पांड्या ने फिर से पहनी Mumbai Indians की जर्सी
*हार्दिक पांड्या को लेकर अब तस्वीर हुई पूरी तरह से साफ।
*Mumbai Indians टीम में शामिल हो गए हैं अब हार्दिक।
*2022 और 2023 में हार्दिक ने की थी Gujarat Titans की कप्तानी।
*2022 में गुजरात ने जीता था खिताब, 2023 में भी पहुंचे थे फाइनल में।
Mumbai Indians का पोस्ट हार्दिक पांड्या को लेकर
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)
गुजरात ने सोशल मीडिया के जरिए ऑलराउंडर को कहा अलविदा
A post shared by Gujarat Titans (@gujarat_titans)
कौन बना Gujarat Titans का कप्तान?
दूसरी ओर जैसे ही हार्दिक पांड्या ने Gujarat Titans टीम का साथ छोड़, वैसे ही गुजरात टीम ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया। जहां युवा बल्लेबाज शुभमन गिल अब Gujarat Titans टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, साथ ही गिल को लेकर गुजरात ने सोशल मीडिया पोस्ट भी शेयर किया है। वहीं इस साल गिल का IPL 2023 में बल्ले से काफी ज्यादा शानदार प्रदर्शन रहा था और वर्ल्ड कप में भी उनका बल्ला जमकर चला। अब देखना अहम होगा की गिल की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है, अगर वो इस कप्तानी में सफल रहते हैं तो आने वाले समय में वो टीम इंडिया की कप्तानी भी कर सकते हैं।