Lasith Malinga (Image Credit- Twitter X)
बहुप्रतीक्षित आईपीएल के 17वें सीजन के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच और श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने बड़ा बयान दिया है। मलिंगा का कहना है कि ज्यादातर लोग अभी भी सोचते हैं कि टी20 क्रिकेट बल्लेबाजों को खेल है, लेकिन मुझे लगता है कि गेंदबाज आज भी मैच जीतते हैं।
लसिथ मलिंगा ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि आईपीएल के शुरू होने से पहले लसिथ मलिंगा ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा- अनुभव एक ऐसी चीज है, जिसे हम खरीद नहीं सकते हैं। बुमराह और हार्दिक टाॅप फाॅर्म में हैं। बुमराह पिछले कुछ महीने से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और वह कमाल की फाॅर्म में है। उनके पास टी20 क्रिकेट का अनुभव और नाॅलेज है।
मलिंगा ने आगे कहा- अभी भी ज्यादातर लोग सोचते हैं कि टी20 क्रिकेट बल्लेबाजों का खेल है, लेकिन मुझे अब भी लगता है कि गेंदबाज मैच जिताते हैं। इसलिए, हम एमआई के लिए एक बड़े दिल वाले गेंदबाज चाहते हैं। उदाहरण के लिए जसप्रीत बुमराह और आकाश मधवाल। ये दो ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं, जिनके पास मुंबई इंडियंस के लिए खेलने का अनुभव है। एमआई अपने गेंदबाजी यूनिट का हमेशा ध्यान रखता है। और इस बार हमें यह मिल गया है।
दूसरी ओर, आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस अपने विजयी अभियान की शुरूआत 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
साथ ही बता दें कि आगामी सीजन में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या संभालते हुए नजर आएंगे। गौरतलब है कि फ्रेंचाइजी मैनेजमेंट ने गुजरात टाइटंस से ट्रेड किए गए ऑलराउंडर हार्दिक को टीम की कमान सौंपी है। देखने लायक बात होगी कि आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस कैसा प्रदर्शन करने वाली है?