Mohammad Hafeez. (Image Source: PCB X)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के वर्तमान क्रिकेट डायरेक्टर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान कुछ ही समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होना है।
तो वहीं इस सीरीज से पहले टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट और एक्टिंग हेड कोच की भूमिका में नजर आ रहे हफीज का यह बयान टीम के मनाेबल को बढ़ाने का काम करेगा। साथ ही बता दें कि यह सीरीज 14 दिसंबर से शुरू हो रही है और पाक टीम ऑस्ट्रेलिया में पिछले समय में खेले गए सभी टेस्ट मैचों को हारी है।
Mohammad Hafeez का बड़ा बयान आया सामने
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले मोहम्मद हफीज ने ईएसपीएन क्रिकेइंफो की एक खबर के अनुसार कहा- जब आपके सामने चुनौती होती है, तो खोने के लिए आपके पास कुछ नहीं होता लेकिन हासिल करने के लिए बहुत कुछ होता है। इस समय आप जीत रहे होते हैं। एक टीम यूनिट के रूप में हमारा टारगेट वह नहीं है कि इतिहास क्या है कि बल्कि यह है कि हम वहां (ऑस्ट्रेलिया) जाकर क्या हासिल कर सकते हैं।
टीम की मानसिकता काफी साफ है। यह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है, लेकिन हम साथ मिलकर एक बेहतर परिणाम ला सकते हैं। मैं पिछले मैचों के नतीजे के जबाव नहीं दे सकता, लेकिन यहां से लोग भविष्य में पाकिस्तान टीम के बेहतर परिणाम देखेंगे।
हफीज ने आगे कहा- इस टीम की गेंदबाजी यूनिट में कमाल के गेंदबाज है जिन्हे पाकिस्तानी सेलेक्शन कमिटी ने चुना है। जिस तरह की गेंदबाजी यूनिट हमारे पास है उस पर मुझे पूरा यकीन है कि वे मैच विजयी प्रदर्शन कर सकते हैं। आप मैच में 20 विकेट लेते हैं तो आप जीतते हैं। मुझे लगता है कि हमारी गेंदबाजी ऐसा करने के काबिल है।