BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

लोग कह रहे हैं कि मैंने संन्यास ले लिया है लेकिन यह बिल्कुल भी सही नहीं है: रॉबिन उथप्पा

Robin Uthappa

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने यह बात साफ कर दी है कि उन्होंने अभी तक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास नहीं लिया है। रॉबिन उथप्पा ने कहा कि उन्होंने अभी सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है ताकि अनुभवी खिलाड़ी विदेशी लीग में भाग ले सकें।

बता दें कि, रॉबिन उथप्पा ने सितंबर 2022 में भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रॉबिन उथप्पा का प्रदर्शन टीम इंडिया की ओर से हमेशा ही बेहतरीन रहा है और कई लोगों ने उनकी बल्लेबाजी की जमकर प्रशंसा की है। रॉबिन उथप्पा ने हाल ही में कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग के अलावा बाकी फ्रेंचाइजी टी20 क्रिकेट लीग में भाग लेने के लिए मना किया जाता है और इसी वजह से उन्होंने यह बड़ा कदम उठाया।

रॉबिन उथप्पा ने कहा कि, ‘सही बात है। और आपको क्या लगता है कि मैंने क्यों इंडियन क्रिकेट से रिजाइन दिया होगा। लोग कहते हैं कि मैंने संन्यास ले लिया है लेकिन यह सही नहीं है। मैंने सिर्फ भारतीय क्रिकेट से संन्यास लिया है ताकि मैं दुनियाभर में क्रिकेट खेल सकूं।’

रॉबिन उथप्पा ने टीम इंडिया की ओर से 46 वनडे और 13 टी20 मैच खेले हैं और उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में इन दो फॉर्मेट में 1183 रन बनाए हैं।

हांग कांग सिक्स 2024 में रॉबिन उथप्पा ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी

भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रॉबिन उथप्पा ने ग्लोबल टी20 टूर्नामेंट में कई टीमों की ओर से भाग लिया है। हाल ही में अनुभवी खिलाड़ी को इसी साल हांग कांग सिक्स 2024 में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए देखा गया था। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रॉबिन ने 8 गेंदों में 31 रनों की तूफानी पारी खेली थी। हालांकि टीम इंडिया को इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

रॉबिन उथप्पा ने इस टूर्नामेंट में 5 मैच में 371 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए थे और वो टीम इंडिया की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। बहुत जल्द रॉबिन उथप्पा को किसी धाकड़ फ्रेंचाइजी लीग में भाग लेते हुए देखा जा सकता है।

Exit mobile version