Olympics 2028 (Photo Source: Twitter)
लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 (Los Angeles Olympics 2028) में होने वाले ओलंपिक खेलों में भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार खेलती हुई नजर आ सकती थी लेकिन शायद टीम इंडिया को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (IOC) के एक बयान के अनुसार, 2028 में लॉस एंजिल्स में ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने के फैसले को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
दरअसल ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि, क्रिकेट शायद ओलंपिक में वापसी की राह पर है, टी20 फॉर्मेट को 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक गेम्स की लिस्ट में शामिल किए जाने की संभावना थी। लेकिन फ़िलहाल अभी इंतजार करना होगा।
IOC कार्यकारी बोर्ड स्पोर्ट्स शेड्यूल को लेकर बैठक करेगा
दरअसल IOC कार्यकारी बोर्ड स्पोर्ट्स शेड्यूल को लेकर बैठक करेगा। बता दें IOC और LA2028 आयोजन समिति के बीच चल रही चर्चा के कारण, ओलंपिक प्रोग्राम कमीशन को अभी तक आईओसी कार्यकारी बोर्ड के लिए फाइनल निर्णय करने को लेकर बैठक आयोजित करने का अवसर नहीं मिला है।
आईओसी ने एक बयान में कहा है कि, परिणामस्वरूप, LA28 के खेल कार्यक्रम पर आईओसी कार्यकारी बोर्ड की बैठक के दौरान चर्चा की जाएगी, जो तय तारीख पर होगी। बता दें बैठक का नेतृत्व आईओसी के कार्यकारी बोर्ड द्वारा किया जाएगा, जिसमें आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाच, चार वाईस प्रेसीडेंट और दस अन्य मेंबर्स सहित 15 लोग शामिल होंगे।
सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि बोर्ड फ़्लैग फ़ुटबॉल, कराटे, किकबॉक्सिंग, बेसबॉल सॉफ्टबॉल, लैक्रोस, ब्रेकडांसिंग, स्क्वैश और मोटरस्पोर्ट जैसे खेलों को भी शामिल करने की संभावना पर विचार कर सकता था। बता दें बोर्ड ने क्रिकेट को शामिल करने की मंजूरी दे दी है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देरी के बावजूद इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) International Cricket Council क्रिकेट को शामिल करने को लेकर उम्मीद कर रही है। बता दें यूनाइटेड स्टेट में क्रिकेट की लोकप्रियता काफी बढ़ी है।