Nathan Lyon And Jonny Bairstow (Photo Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज काफी चर्चा में रही है। दरअसल, लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का आउट होना एशेज 2023 में अब तक की सबसे विवादास्पद घटनाओं में से एक है।
बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने इस घटना के बाद खिलाड़ियों के बीच हुई तीखी नोकझोंक पर खुलकर बात की है। उन्होंने यह दावा किया कि बेयरस्टो उन कुछ खिलाड़ियों में से थे जो इस विवाद में शामिल थे।
तब इस दौरान जॉनी बेयरस्टो ने भी कुछ शब्द कहे थे- नाथन लियोन
नाथन लायन ने विलो टॉक पॉडकास्ट से बात करते हुए कहा कि, वहां कुछ इंग्लिश और ऑस्ट्रेलियाई लोग मौजूद थे। मैं अपनी बैशाखी के सहारे उनके बीच खड़ा होकर मामला शांत कराना चाहता था। तब इस दौरान जॉनी बेयरस्टो ने भी कुछ शब्द कहे थे। यह सब इसका हिस्सा है।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, चेंजिंग रूम में भावनाएं काफी अलग थीं। हर कोई स्तब्ध था, लेकिन यह हास्यास्पद भी लगा क्योंकि आप इसे इस तरह से देखें कि ये सभी लोग आपको गाली दे रहे हैं और आप यह कह रहे हैं, यहां क्या हो रहा है? यह हर तरह से काफी मजेदार था।
दरअसल एशेज सीरीज में लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान विवाद देखने को मिला था। फैन्स के अलावा एमसीसी के सदस्यों का बर्ताव भी काफी अजीब था। लॉर्ड्स में बने लॉन्ग रूम में उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर के साथ कुछ लोग उलझ गए थे।
बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान दूसरी पारी में जॉनी बेयरस्टो, गेंद डेड होने से पहले क्रीज से बाहर निकल गए थे। इसके बाद एलेक्स कैरी ने उनको स्टंपिंग कर आउट कर दिया था। इसके बाद लॉर्ड्स स्टेडियम में नारेबाजी होने लगी और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को चीटर कहा जाने लगा। वहीं लंच के लिए लॉर्ड्स में बने लॉन्ग रूम से गुजर रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर काफी कुछ तंज कसा गया था।
यहां पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले फुटबॉल खेलते समय स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ हुआ हादसा!