BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

लेकिन क्या पता….: आशीष नेहरा ने रिंकू सिंह की जमकर प्रशंसा की

लेकिन क्या पता आशीष नेहरा ने रिंकू सिंह की जमकर प्रशंसा की

#image_title

Ashish Nehra and Rinku Singh (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अभी तक राष्ट्रीय टीम की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और कई लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज में उन्होंने अभी तक बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 9 गेंद में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 31 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेली थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा था और सभी पर कड़ा प्रहार किया था। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने इस युवा खिलाड़ी की जमकर प्रशंसा की है और कहा है कि आने वाले समय में वो इंडियन क्रिकेट का महत्वपूर्ण हिस्सा हो सकते हैं।

आशीष नेहरा ने जिओ सिनेमा पर कहा कि, ‘उन्होंने पहली बार ऐसा नहीं किया है। हम सब लोग उनकी ताकत और उनकी भूमिका को लेकर बातचीत कर रहे थे। सिर्फ बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि जिस तरीके से वो फील्डिंग करते हैं उसे देखकर भी काफी खुशी महसूस होती है। वो भारतीय क्रिकेट के महत्वपूर्ण पहलू हो सकते हैं। हां हम लोग टी-20 क्रिकेट की बात कर रहे हैं लेकिन क्या पता चल रिंकू सिंह वनडे क्रिकेट खेलते हुए भी नजर आए।’

सिर्फ फिनिशर की भूमिका में नहीं बाकी रोल में भी नजर आ सकते हैं रिंकू सिंह: आशीष नेहरा

आशीष नेहरा के मुताबिक उन्हें फिनिशर शब्द से ही नफरत है और रिंकू सिंह नंबर चार या नंबर पांच पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। आशीष नेहरा ने आगे कहा कि, ‘ मैं ‘फिनिशर’ शब्द का बहुत बड़ा फैन नहीं हूं। आपके ओपनर भी फिनिशर हो सकते हैं अगर उन्होंने शतक मारकर मुकाबले को खत्म किया तो। कभी-कभी यह सुनने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। उदाहरण के तौर पर अगर रिंकू सिंह एक या दो मैच को फिनिश नहीं कर पाए तो?

रिंकू सिंह की बात की जाए तो वो ऊपर आकर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। मैं उन्हें वनडे क्रिकेट में भी खेलते हुए देखना चाहता हूं। रिंकू नंबर चार, नंबर पांच, नंबर 6 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। मैं बिल्कुल भी नहीं चाहता कि उनके ऊपर फिनिशर का टैग लगा रहे।’

Exit mobile version