One8 Commune (Pic Source-Twitter)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि तमिलनाडु के एक युवक को मुंबई, जुहू के विराट कोहली के रेस्टोरेंट One8 Commune में उनके कपड़ों की वजह से एंट्री नहीं दी गई है। इस चीज को लेकर सोशल मीडिया पर भी विराट कोहली के रेस्टोरेंट को लेकर आलोचना हो रही है।
वीडियो में युवा कह रहा है कि उन्होंने लुंगी पहनी थी और वो विराट कोहली के One8 Commune रेस्टोरेंट आए थे लेकिन उन्हें यहां एंट्री नहीं मिली। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘विराट कोहली के रेस्टोरेंट में एक युवक को धोती में अंदर आने से मना कर दिया। लोग यहां Shorts में आ सकते है, Cats को लेकर भी यहां आप आ सकते हैं लेकिन धोती पहनकर यहां आना माना है। क्या ये भेदभाव नहीं है?
यह रही वीडियो:
A person was not allowed to #ViratKohli𓃵’s restaurant for wearing DHOTI
People with shorts were allowed
Cats were allowed tooBut wearing Dhoti not allowed 🚫
Isn’t this discrimination ?— Vineeth K (@DealsDhamaka) December 2, 2023
बता दें, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रही थी। हालांकि विराट कोहली ने इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड अपने नाम किया।
विराट कोहली ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। तमाम लोगों ने उनकी बल्लेबाजी की जमकर प्रशंसा की थी। यही नहीं विराट कोहली ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड को भी तोड़ा।
विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में 50 शतक बना दिए हैं। वीडियो की बात की जाए तो कुछ लोगों का कहना है कि रेस्टोरेंट का एक ड्रेस कोड है और उसे फॉलो किया जाना चाहिए। वहीं पारंपरिक ड्रेस पहनने की वजह से एंट्री नहीं देने के लिए विराट की आलोचना भी कर रहे। फिलहाल पूरी सच्चाई क्या है यह किसी को भी नहीं पता है।