Harbhajan Singh and Yuzvendra Chahal (Pic Source-Twitter)
पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं है कि एशिया कप 2023 की भारतीय टीम में चयनकर्ताओं ने युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं किया है। बता दें, 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 टूर्नामेंट की भारतीय टीम की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कर दी है। इस टीम में शानदार स्पिनर युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं किया गया है।
स्पिनर के रूप में भारतीय टीम में कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल है। हरभजन सिंह के मुताबिक चहल भारतीय टीम के इस समय के लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्पिनर है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ खराब प्रदर्शन को देखकर आप उन्हें बेकार गेंदबाज नहीं कह सकते हैं। युजवेंद्र चहल के लिए पिछले दो साल इतने अच्छे नहीं रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इस बेहतरीन स्पिनर को पिछले दो सालों में ज्यादा मौके भी नहीं मिले।
हरभजन सिंह ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ‘एक बात जो मुझे लग रही है वो यह है कि टीम में युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं किया गया है। वो लेग स्पिनर है और गेंद को काफी टर्न करवा सकते है। मुझे नहीं लगता कि लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में भारत के पास युजवेंद्र चहल से कोई बेहतर स्पिनर है।’
वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है और इसी वजह से युजवेंद्र चहल को टीम में जरूर शामिल किया जाना चाहिए: हरभजन सिंह
हरभजन सिंह का मानना है कि आगामी वर्ल्ड कप 2023 में युजवेंद्र चहल को भारतीय टीम में जरूर शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाएगा। बता दें, वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।
हरभजन सिंह ने आगे कहा कि, ‘भारतीय टीम में उनका होना बहुत जरूरी है। मैं यही दुआ कर रहा हूं कि उनके लिए दरवाजे बंद ना हुए हैं। इस बार का वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है और इसी वजह से चहल को टीम में जरूर शामिल किया जाना चाहिए। मैं यह समझ सकता हूं कि इस समय वो अच्छे फॉर्म में नहीं है लेकिन अगर टीम में वो रहेंगे तो उनके साथ टीम का भी आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा।
जब भी कोई खिलाड़ी ड्रॉप होकर टीम में वापसी करता है तब उसपर अच्छे प्रदर्शन करने का दबाव जरूर होता है। मुझे पूरा भरोसा है कि युजवेंद्र चहल वर्ल्ड कप में बहुत अच्छी गेंदबाजी करेंगे।’