(Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर, जहां दोनों टीमों के बीच टी20 और वनडे सीरीज हो चुकी है। ऐसे में अब टेस्ट सीरीज की बारी है। जिसे लेकर दोनों टीमों ने नेट्स में कड़ी मेहनत शुरू कर दी है, साथ ही इस टेस्ट सीरीज के जरिए भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों की मैदान पर वापसी हो रही है।
टी20 और वनडे सीरीज में कैसा रहा टीम का प्रदर्शन?
साउथ अफ्रीका दौरे का आगाज टीम इंडिया ने टी20 सीरीज से किया था, जिसमें टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव थे। 3 मैचों की इस सीरीज में पहला मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था, दूसरा मैच साउथ अफ्रीका ने जीता था और तीसरा मैच भारतीय टीम ने जीतकर सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म की थी। उसके बाद वनडे सीरीज हुई थी, जिसमें केएल राहुल कप्तान थे। 50 ओवर की इस सीरीज में भी 3 मैच थे, जिसे भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम किया था और 2018 के बाद टीम इंडिया ने अफ्रीका को अफ्रीका में वनडे सीरीज हराई थी।
टीम इंडिया देगी अब टेस्ट में अपना बेस्ट!
*टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज।
*इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच कल यानी की 26 तारीख से खेला जाएगा।
*जिसे लेकर भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने नेट्स में किया जमकर अभ्यास।
*अफ्रीका की तेज पिचों पर रोहित की टीम के लिए सीरीज नहीं होगी आसान ।
नेट्स में टेस्ट सीरीज की तैयारी करते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
कौन-कौन कर रहा है वापसी?
वर्ल्ड कप फाइनल हुए 1 महीना हो गया है, तभी से टीम इंडिया के कई खिलाड़ी ब्रेक पर थे। अब इस टेस्ट सीरीज से ये खिलाड़ी मैदान पर वापसी कर रहे हैं, जिसमें रोहित, विराट, अश्विन और बुमराह जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम (Vs साउथ अफ्रीका)
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,अभिमन्यु ईश्वरन, इशान किशन, लोकेश राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।