Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
कप्तान रोहित शर्मा और उनकी टीम ने साल का पहला टेस्ट मैच अपने नाम किया था, जहां टीम इंडिया ने महज डेढ़ दिन में ही अफ्रीका को उन्हीं के घर में मात दी थी। वहीं अब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ लंबी टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है, जिसके लिए हिटमैन इन दिनों नेट्स में कड़ी तैयारी करने में लगे हुए हैं।
कप्तान रोहित को युवा खिलाड़ियों से होगी उम्मीदें
जी हां, कप्तान रोहित शर्मा की टीम युवा खिलाड़ी से लबरेज है, गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी में टीम के पास नया खून है। अय्यर, यशस्वी और गिल भले ही अफ्रीका में फेल रहे थे, लेकिन इन तीनों से घरेलू मैदान पर काफी उम्मीदें हैं। तो गेंदबाजी में टीम के पास शमी नहीं हैं, लेकिन उनकी जगह आवेश खान को टीम में लिया गया है और मुकेश भी दमदार गेंदबाजी कर रहे हैं। जिन्हें सिराज और बुमराह के अनुभव से इस सीरीज में काफी ज्यादा मदद होने वाली है।
इंग्लैंड टीम ने जैसे ही देखा कप्तान रोहित का अभ्यास, छूट गए पसीने
*25 जनवरी से खेला जाएगा टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट।
*वहीं टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा।
*लाल गेंद के खिलाफ हिटमैन ने काफी देर तक किया नेट्स में कड़ा अभ्यास।
*अभ्यास की कुछ तस्वीरें आई हैं सामने, दिखे काफी ज्यादा शानदार लय में।
कप्तान रोहित शर्मा की अभ्यास से जुड़ी कुछ तस्वीरें
View this post on Instagram
A post shared by Team Ro (@team45ro)
अपने दोस्तों के साथ समय बिता रहा था ये खिलाड़ी
Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
किन-किन शहरों में होंगे मैच?
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच कुल 5 टेस्ट मैच होंगे, जिसका आगाज हैदराबाद शहर से होगा। जिसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में होगा, तो तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। चौथा मुकाबला 23 फरवरी से धोनी के शहर यानी की रांची में होगा और सीरीज का आखिरी यानी की पांचवा टेस्ट धर्मशाला में 7 मार्च से होगा। ये सभी टेस्ट मैच WTC के लिहाज से काफी अहम है और पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए ही टीम इंडिया का ऐलान हुआ है अभी तक।