BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

लाइका कोवई किंग्स ने जीता TNPL 2023 का खिताब, फाइनल में नेल्लई रॉयल किंग्स को दी करारी शिकस्त

लाइका कोवई किंग्स ने जीता TNPL 2023 का खिताब, फाइनल में नेल्लई रॉयल किंग्स को दी करारी शिकस्त

लाइका कोवई किंग्स ने जीता TNPL 2023 का खिताब, फाइनल में नेल्लई रॉयल किंग्स को दी करारी शिकस्त

TNPL (Pic Source-Twitter)

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2023 के फाइनल मुकाबले में लाइका कोवई किंग्स ने नेल्लई रॉयल किंग्स को मात देते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोवई किंग्स ने 205 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में नेल्लई किंग्स की पूरी टीम 15 ओवर में सिर्फ 101 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

फाइनल मुकाबले में लाइका कोवई किंग्स के कप्तान शाहरुख खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। खिताबी मुकाबले में कोवई किंग्स के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। विकेटकीपर-बल्लेबाज सुरेश कुमार (57), यू मुकिलेश (51*) और अतीक उर रहमान (50) ने जबरदस्त पारियां खेलीं।

लाइका कोवई किंग्स ने बनाया विशाल स्कोर

टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में सुजय (7) संदीप वारियर का शिकार बने। वहीं 31 के कुल स्कोर पर सचिन (12) को भी संदीप ने पवेलियन भेजा। हालांकि, इसके बाद सुरेश कुमार और मुकिलेश के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई और टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। कप्तान शाहरुख खान कुछ ज्यादा नहीं कर सके और सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने। अंत में अतीक उर रहमान और मुकिलेश ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाया।

वहीं नेल्लई किंग्स के लगभग सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। हालांकि, इसके बावजूद सोनू यादव और संदीप वारियर दो-दो विकेट हासिल करने में सफल रहे। जबकि मोहन प्रसाद को 1 विकेट मिला।

दबाव में बिखर गई नेल्लई किंग्स की टीम

फाइनल जैसे मुकाबले में 206 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेल्लई रॉयल किंग्स की शुरुआत ही खराब हुई, जिसका खामियाजा उसे हार के साथ भुगतना पड़ा। पहले ही ओवर में श्री निरंजन बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद अजितेश गुरुस्वामी 1 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान अरुण कार्तिक (27) और निधिश राजागोपाल (13) ने पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन विकेट गिरने का जो सिलसिल शुरू हुआ वो अंत में जाकर रूका।

आलम ये था कि सूर्यप्रकाश (22) और कप्तान को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा छू नहीं सका। पूरी टीम 15 ओवर में सिर्फ 101 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और 104 रन से खिताब जीतने से चूक गई। कोवई किंग्स की ओर से सुब्रमण्यन ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए। वहीं कप्तान शाहरुख खान ने तीन विकेट चटकाए। अन्य तीन गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिले।

खिताबी मुकाबले में प्रभावशाली गेंदबाजी के सुब्रमण्यन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले अजितेश गुरुस्वामी को प्लयेर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया।

ये भी पढ़ें- WI vs IND: कैच है या बवाल, मोहम्मद सिराज ने छलांग लगाकर पकड़ा एक हाथ से कैच, VIDEO हुआ वायरल

Exit mobile version