Lalit Modi and N Srinivasan (Image Credit- Twitter X)
पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी (Lalit Modi) और पूर्व भारतीय क्रिकेट प्रशासक व उनके पूर्व सहयोगी से प्रतिद्वंद्वी बने एन श्रीनिवासन (N Srinivasan) कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड की फ्रेंचाइजी क्रिकेट टूर्नामेंट द हंड्रेड (The Hundred) में निवेश कर सकते हैं।
गौरतलब है कि अगले साल से टूर्नामेंट के कुछ हिस्से का निजीकरण होने जा रहा है, जिसके बाद भारतीय मूल के इन निवेशकों ने टूर्नामेंट में निवेश करने में रुचि दिखाई है। कुछ समय पहले इस टूर्नामेंट को संदेह की नजर से देखा जा सकता है, लेकिन अब उसमें काफी रोचक तरीके से बड़े पैमाने पर निवेश होने की उम्मीद है।
तो वहीं आपको बता दें कि हाल में ही इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 18 काउंटी क्रिकेट टीमों में से एक तिहाई में निजीकरण निवेश को मंजूरी दे दी है। हालांकि, द हंड्रेट टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें खेलती हुई नजर आती है, जिसमें काउंटी टीम से ही ज्यादातर खिलाड़ियों का चयन होता है।
ईसीबी के इस कदम को घरेलू क्रिकेट के विकास के रूप में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इसके साद साल 2025 सीजन के कुछ बड़े भारतीय निवेशक काउंटी टीमों के साथ हाथ मिला सकते हैं।
टूर्नामेंट ने बदला क्रिकेट देखने का नजरिया
गौरतलब है कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल को कड़ी टक्कर देने के लिए ही द हंड्रे़ड को शुरू किया था। हालांकि, अभी तक इस टूर्नामेंट को आईपीएल के स्तर की ख्याति नहीं मिल पाई है। गौरतलब है कि इंग्लैंड के पांच हफ्ते चलने वाले द हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेती हैं।
एक टीम में कुल 15 और 4 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं, तो वहीं पुरुष टीम में इंग्लैंड के सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले दो खिलाड़ियों से ज्यादा टीम में नहीं चुने जा सकते हैं। गौरतलब है कि इस बार यह टूर्नामेंट 23 जुलाई, 2024 को शुरू होने जा रहा है। पहला मैच ओवल इन्विंसबल्स और बर्मिंघम फाॅनिक्स के बीच खेला जाएगा।