Mayank Agarwal (Image Credit- Instagram)
Mayank Agarwal टीम इंडिया से ज्यादातर टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आए हैं अपने करियर में, लेकिन अचानक इस खिलाड़ी की इंटरनेशनल क्रिकेट से छुट्टी हो गई थी। जहां मयंक ने साल 2022 मार्च में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था, वहीं अब ये खिलाड़ी फिर से टीम इंडिया में वापसी करना चाहता है और उसके लिए मयंक कड़ी मेहनत करने में लगे हैं।
Mayank की तरह कई खिलाड़ी हुए टीम इंडिया से गायब
Mayank Agarwal की तरह कई और खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो टीम इंडिया से अचानक बाहर कर दिए गए थे और अब उनकी वापसी के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। जहां इस लिस्ट में रहाणे और पुजारा के अलावा इशांत शर्मा का नाम शामिल है, तो भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन को भी टीम इंडिया से खेले सालों हो गए हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों का इंटरनेशनल करियर खत्म होता नजर आ रहा है और युवा खिलाड़ी उनकी जगह टीम में ले रहे हैं।
टीम इंडिया में वापसी करने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं Mayank Agarwal
*इंस्टा स्टोरी पर Mayank Agarwal ने अपने वर्कआउट का एक वीडियो किया री-शेयर।
*वीडियो में ये बल्लेबाज अपनी Strength पर काम करता हुआ नजर आ रहा है ।
*आगामी घरेलू सत्र के लिए मयंक कर रहे हैं तैयारी, अपनी फिटनेस पर देते हैं ध्यान।
*घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन एक बार से टेस्ट टीम में वापसी करना चाहते हैं अग्रवाल।
Mayank Agarwal की वर्क आउट सेशन से ये तस्वीरें आई सामने
Mayank Agarwal (Image Credit- Instagram)
बल्लेबाज ने इंस्टा पर कुछ दिनों पहले ये पोस्ट शेयर किया था
A post shared by Mayank Agarawal (@mayankagarawal)
SRH के कप्तान ने अग्रवाल को नहीं दिए IPL 2024 में ज्यादा मौके
भारतीय टीम से कुल 21 टेस्ट मैच और 5 वनडे मैच खेल चुके बल्लेबाज Mayank वैसे तो IPL में SRH टीम से खेलते हैं, लेकिन इस साल पैट कमिंस ने उन्हें काफी कम मौके दिए थे। इस साल IPL में मयंक को सिर्फ 4 मैच खेलने के मौके मिले थे, जिसमें उन्होंने सिर्फ 64 रन ही बनाए थे। जिसे देखते हुए मेगा ऑक्शन से पहले SRH टीम को उनको रिलीज कर सकती है, वैसे SRH से पहले मयंक पंजाब टीम के कप्तान थे।