BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

लंबे समय बाद Prithvi Shaw ने थामा बल्ला, लेकिन उनके वजन के मामले में हैं पहले जैसे ही

लंबे समय बाद Prithvi Shaw ने थामा बल्ला, लेकिन उनके वजन के मामले में हैं पहले जैसे ही

#image_title

Prithvi Shaw (Image Credit- Instagram)

एक समय टीम इंडिया से शानदार डेब्यू करने वाले बल्लेबाज Prithvi Shaw अब वापसी के लिए तरस गए हैं, जहां ये खिलाड़ी लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। कभी इस खिलाड़ी की किस्मत साथ नहीं देती है, तो कभी शॉ खेल में फेल हो जाते हैं। लेकिन अब फिर से इस खिलाड़ी ने वापसी की तैयारी शुरू कर दी है, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

दिल्ली टीम के साथ ही मौजूद रहेंगे Prithvi Shaw

हाल ही में IPL टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ी की लिस्ट जारी की थी, जहां दिल्ली टीम ने इस बार Prithvi Shaw को टीम में रिटेन किया है। IPL 2023 में शॉ अपने बल्ले से सुपर फ्लॉप रहे थे, लेकिन उसके बाद भी टीम ने इस बल्लेबाज पर भरोसा जताया है और देखना होगा कि IPL 2024 में वो कैसा प्रदर्शन करते हैं। साथ ही गांगुली ने बता दिया है कि IPL के अगले सीजन में पंत की भी दिल्ली टीम में वापसी होगी और वो कप्तान के तौर पर टीम में वापसी करेंगे।

Prithvi Shaw बल्ला पकड़ते ही हुए इमोशनल

*काउंटी क्रिकेट खेलते वक्त Prithvi Shaw हो गए थे चोटिल।
*जहां इस बल्लेबाज के घुटने में लगी थी काफी गंभीर चोट।
*आज शॉ ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो किया है फैन्स के साथ शेयर।
*वीडियो में इस खिलाड़ी के हाथ में है बल्ला, लिखा- 3 महीने बाद ये एहसास।

इंस्टा स्टोरी के वीडियो से Prithvi Shaw की तस्वीर

सोशल मीडिया पर आखिरी बार ये तस्वीर की थी पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by PRITHVI PANKAJ SHAW (@prithvishaw)

अंंडर 19 में थे टीम इंडिया के कप्तान

जी हां, शॉ ने एक समय पर इंडिया-19 टीम की कप्तानी की थी, साथ ही उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब भी अपने नाम किया था। वहीं इस टीम में शुभमन गिल भी थे, जो आज सीनियर टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी बन चुके हैं। इससे पहले टीम इंडिया ने कैफ, विराट, उनमुक्त चंद की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था, वहीं इन टीमों से कई सुपरस्टार खिलाड़ी निकले थे।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

Exit mobile version