Virat Kohli (Image Credit- Instagram)
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होते ही Virat Kohli लंदन चले गए थे, वैसे विराट अब अपना ज्यादातर समय अपना लंदन में ही बिताते हैं। ऐसे में वहां से कोहली के रोज नए वीडियो सामने आते हैं, इसी कड़ी में टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है और फैन्स इसे जमकर शेयर कर रहे हैं।
सुपर फ्लॉप थे लंका दौरे पर Virat Kohli
एक काफी लंबे ब्रेक के बाद Virat Kohli ने टीम इंडिया में वापसी की थी, लेकिन वो वापसी इस खिलाड़ी के लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। जहां श्रीलंका के खिलाफ विराट तीनों वनडे मैचों में रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए, साथ ही उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला। दूसरी ओर विराट अब अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत लौटेंगे, इससे पहले खबर थी की वो दिलीप ट्रॉफी खेलेंगे लेकिन बाद में साफ हो गया था कि विराट सीधे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे।
Virat Kohli के आस-पास नजर नहीं आया एक भी फैन
*इस समय Virat Kohli का एक वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल।
*वीडियो में विराट कोहली लंदन की सड़क पर अकेले खड़े हुए नजर आ रहे हैं।
*आस-पास नहीं था कोई भी फैन, लेकिन किसी को इशारा कर रहे थे विराट।
*विराट ने पहले भी बोला था- वो सड़कों पर आजादी के साथ चलना चाहते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Virat Kohli का ये वीडियो
A post shared by Virat Kohli Fan Page (@wrognxvirat)
लंका दौरे पर अपने सबसे पुराने फैन से भी मिले थे विराट कोहली
हाल ही में लंका दौरे से बल्लेबाज Virat Kohli की एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी, जहां इस तस्वीर में विराट के साथ लंका टीम के सबसे बड़े फैन Gayan Senanayaka। दरअसल, Gayan अंडर-19 क्रिकेट के दिनों से विराट जानते हैं और लंका टीम के अलावा उनके भी बहुत बड़े फैन हैं। साथ ही कोहली ने अपनी शादी के रिसेप्शन में भी Gayan Senanayaka को बुलाया था ।
एक नजर विराट की उस तस्वीर पर भी
A post shared by Gayan Senanayaka (@gayan_sen)