Virat Kohli (Image Credit- Instagram)
काफी दिनोंं से Virat Kohli लंदन में अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं, ऐसे में उनका कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ ही जाता है। इसी कड़ी में कोहली का एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये बल्लेबाज शायद किसी को देखकर घबरा गया है।
जल्द ही भारत लौटने वाले हैं Virat Kohli
फैन को देखते ही क्या हुआ Virat Kohli को?
*लंदन से फिर वायरल हो रहा है Virat Kohli का एक नया वीडियो।
*वीडियो में कोहली वाइफ अनुष्का के साथ में सड़क किनारे खड़े दिखे।
*साथ ही इस दौरान शायद किसी ने विराट कोहली को पहचान लिया था।
*कोहली अनुष्का से करने लगे बात, अनुष्का की गोद में थी वामिका या अकाय।
Virat Kohli का ये वीडियो हो रहा है वायरल
A post shared by Virat Kohli Fan Page (@wrognxvirat)
हाल ही में ये तस्वीर भी आई थी सामने
A post shared by Virat Kohli Fan Page (@wrognxvirat)
आगे कौन-कौन सी सीरीज खेलेगी अब टीम इंडिया?
एक लंबे ब्रेक के बाद टीम इंडिया 2 टेस्ट मैचों सीरीज खेलेगी बांग्लादेश के खिलाफ, उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ ही भारतीय टीम टी20 सीरीज खेलेगी। फिर रोहित की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम टेस्ट सीरीज खेलेगी, इस सीरीज के बाद भारतीय टीम का अफ्रीका दौरा होगा और वहां टीम टी20 सीरीज खेलेगी। वहीं साल के आखिर में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आयोजन होगा, जिसमें टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मुकाबले होंगे।