BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

लंका दौरे के लिए टीम इंडिया में नहीं हुआ चयन, तो Tilak Varma ने मैदान पर निकाला अपना गुस्सा

लंका दौरे के लिए टीम इंडिया में नहीं हुआ चयन, तो Tilak Varma ने मैदान पर निकाला अपना गुस्सा

लंका दौरे के लिए टीम इंडिया में नहीं हुआ चयन, तो Tilak Varma ने मैदान पर निकाला अपना गुस्सा

Tilak Varma (Image Credit- Instagram)

Tilak Varma का नाम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने IPL के दम पर टीम इंडिया में एंट्री ली थी। साथ ही तिलक कप्तान रोहित के खास खिलाड़ियों में भी आते हैं, इसलिए उनको आसानी से भारतीय टीम में मौका मिल गया था। वहीं अब ये खिलाड़ी सोशल मीडिया पर टशन दिखा रहा है और एक नई रील वीडियो शेयर की है।

हार्दिक और Tilak Varma का हुआ था पंगा

इस बार IPL 2024 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में MI टीम का फ्लॉप प्रदर्शन रहा था, इस दौरान हार्दिक और कई खिलाड़ियों के बीच मनमुटाव की खबरें भी सामने आई थी। इसी कड़ी में खबर ये भी थी कि हार्दिक और Tilak Varma के बीच काफी गंदी लड़ाई हो गई थी, जिसके बाद साथी खिलाड़ियों ने दोनों को अलग कर लड़ाई को शांत करवाया था। साथ ही इस बार प्लेऑफ की रेस से सबसे पहले मुंबई टीम ही बाहर हुई थी।

Tilak Varma को गुस्सा तो बहुत आ रहा है

*बल्लेबाज Tilak Varma ने फैन्स के साथ शेयर की है एक नई इंस्टा रील।
*रील वीडियो में ये खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर काम करता आया नजर।
*मैदान पर दौड़ते दिखे तिलक, बीच-बीच में काफी थक रहा था ये खिलाड़ी।
*श्रीलंका दौरे के लिए किसी भी टीम में नहीं हुआ तिलक वर्मा का चयन।

ये रील वीडियो शेयर की है बल्लेबाज Tilak Varma ने

View this post on Instagram

A post shared by Tilak Varma (@tilakvarma9)

एक नजर डालते हैं बल्लेबाज की इस तस्वीर पर भी

View this post on Instagram

A post shared by Tilak Varma (@tilakvarma9)

अभी तक कितने मैच खेले हैं तिलक ने टीम इंडिया से

वैसे तिलक वर्मा ने साल 2023 में टीम इंडिया से अपना डेब्यू किया था, पहले इस खिलाड़ी को टी20 टीम से मौका मिला था और फिर उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। कप्तान रोहित शर्मा के खास तिलक ने भारतीय टीम से अभी तक कुल 4 वनडे मैच खेले हैं, तो 16 टी20 इंटरनेशनल मैचों में वो टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं। वहीं लंका दौरे पर उनका चयन ना होने से फैन्स भी काफी हैरान और निराश है, अब देखना होगा घरेलू सत्र में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन कैसा रहता है।

Exit mobile version