BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

लंका टीम को फिर चढ़ा सिराज नाम का बुखार, बल्लेबाज गिफ्ट में दे गए अपने विकेट

लंका टीम को फिर चढ़ा सिराज नाम का बुखार, बल्लेबाज गिफ्ट में दे गए अपने विकेट

#image_title

IND vs SL (Pic Source-Twitter)

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 357 रन बनाए हैं।

जवाब में श्रीलंका टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही और उन्होंने अपने तीन विकेट महज दो रन पर ही गंवा दिए। भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह रही कि उन्होंने यह तीन विकेट महज दो ओवर के भीतर ही ले लिए हैं। श्रीलंका की ओर से इनफॉर्म बल्लेबाज पाथुम निस्संका इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। उनका विकेट जसप्रीत बुमराह ने झटका।

बुमराह ने पाथुम निस्संका को पारी की पहली गेंद पर ही आउट कर दिया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने Dimuth Karunaratne को भी बिना खाता खोले आउट कर दिया। मोहम्मद सिराज ने उन्हें एलबीडब्लू किया। श्रीलंका की ओर से सदीरा समीराविक्रमा भी खाता खोलने में नाकाम रहे और मोहम्मद सिराज ने उन्हें भी वापस पवेलियन की राह दिखाई।

मोहम्मद सिराज ने एक और बार अपना जादू इस मैच में चलाया और श्रीलंका टीम के कप्तान कुसल मेंडिस को मात्र एक रन पर बोल्ड कर दिया। मोहम्मद सिराज ने अभी तक इस मैच में काफी शानदार गेंदबाजी की है और श्रीलंका टीम के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया है। सबसे शानदार बात यह रही कि मोहम्मद सिराज ने महज 7 गेंद में तीन विकेट हासिल कर लिए हैं।

श्रीलंका को मुकाबला जीतने के लिए 358 रन बनाने की जरूरत है

भारत ने इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। टीम की ओर से विराट कोहली ने 94 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 88 रन बनाए। उनके अलावा शुभमन गिल ने 92 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 92 रन बनाए।

श्रेयस अय्यर ने भी इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 82 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। केएल राहुल ने 21 रनों का योगदान दिया जबकि रवींद्र जडेजा ने 35 रनों की पारी खेली। श्रीलंका को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें 50 ओवर में 358 रन बनाने होंगे।

Exit mobile version