

KKR के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह IPL के दौरान स्टार खिलाड़ियों से उनके बल्ले मांगने के लिए मशहूर हैं, जिससे जुड़े कई वीडियो आज तक सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। वहीं अब लीग के नए सीजन में फिर से रिंकू ने ये काम शुरू कर दिया है और उसी से जुड़ा वीडियो एक विरोधी टीम को शेयर करना पड़ा है।
अब रोहित शर्मा का Bat हासिल करना चाहते हैं रिंकू सिंह
MI टीम ने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया है, इस दौरान टीम के ड्रेसिंग रूम में KKR के बल्लेबाज रिंकू सिंह नजर आ रहे हैं। रिंकू को देख तिलक ने बोला-रिंकू के नाम पर Bat आए हैं, इतने अच्छे बल्ले आए हैं फिर भी रोहित भाई से बल्ला मांग रहे हैं। वहीं रोहित देख रहे थे, कि रिंकू को कौनसा बल्ला देना है। इतनी देर में हार्दिक आ गए, जिन्हें रिंकू ने बोला मैं बल्ला लेने नहीं सिर्फ रोहित भाई से मिलने आया था। अब फैन्स के बीच तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो।
रिंकू सिंह कभी भी सुधर नहीं सकते हैं
View this post on Instagram
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)
विराट कोहली के पीछे ही पड़ गए थे रिंकू सिंह
IPL 2024 के दौरान विराट कोहली ने रिंकू सिंह को अपना बल्ला गिफ्ट किया था, जिसे बाद में रिंकू ने तोड़ भी दिया था। उसके बाद फिर से वो विराट से नया बल्ला मांगने के लिए पहुंच गए थे, जिसपर विराट गुस्सा हुए थे और उन्होंने बोला था- बैट कैसे टूट गया वो वाला। उसी से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था और काफी पसंद भी किया गया था।
एक साल पुराना वीडियो देख याद आया आपको कुछ?
View this post on Instagram
A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)
KKR टीम ने लाइफ बदल दी बल्लेबाज रिंकू सिंह की
*सालों से IPL में KKR टीम के लिए खेल रहे हैं युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह।
*ऐसे में रिंकू की पूरी लाइफ इस टीम ने बदली है, ये बात खुद रिंकू ने भी बोली है।
*साथ ही इस बार रिंकू को इस टीम ने करोड़ों में रिटेन किया था मेगा ऑक्शन से पहले।
*KKR के लिए दमदार प्रदर्शन किया था, फिर हुई थी रिंकू की टीम इंडिया में एंट्री।