Skip to main content

ताजा खबर

रोहित शर्मा से आगे निकले ग्लेन मैक्सवेल, आईपीएल में ये शर्मनाक रिकॉर्ड कर लिया अपने नाम

रोहित शर्मा से आगे निकले ग्लेन मैक्सवेल, आईपीएल में ये शर्मनाक रिकॉर्ड कर लिया अपने नाम

Glenn Maxwell (Photo Source: X)

आईपीएल 2025 का पांचवां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच 25 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। डेब्यूटेंट प्रियांश आर्या और कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी बैटिंग से सबको प्रभावित किया। दूसरी ओर, ग्लेन मैक्सवेल टीम को निराश करते हुए गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए। गुजरात के खिलाफ डक पर आउट होते ही मैक्सवेल, रोहित शर्मा से आगे निकल गए और इस लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए हैं।

साई किशोर के खिलाफ आउट हुए ग्लेन मैक्सवेल

पंजाब किंग्स की पारी का 11वां ओवर साई किशोर ने डाला था। ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने अजमतुल्लाह उमरजई (16) को अपना शिकार बनाया। फिर अगली ही गेंद पर किशोर ने ग्लेन मैक्सवेल को चकमा दे दिया। मैक्सवेल रिवर्स स्वीप शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन मिस कर गए। टीम ने LBW के लिए जोरदार अपील की और ऑनफील्ड अंपायर ने आउट करार दिया। हालांकि, रिप्ले में पता चला कि गेंद स्टंप्स को हिट नहीं हुई थी। यानी की अगर मैक्सवेल रिव्यू लेते तो आउट नहीं होते।

आईपीएल में 19वीं बार डक पर आउट हुए

ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में सर्वाधिक बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अब तक वह 19 बार डक पर विकेट गंवा चुके हैं। रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक संयुक्त रूप से लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। दोनों ही अब तक 18-18 बार डक पर आउट हुए हैं। वहीं, लिस्ट में पीयूष चावला और सुनील नरेन संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर है। दोनों ही 16-16 बार डक पर आउट हो चुके हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज-

  1. ग्लेन मैक्सवेल- 19 बार
  2. दिनेश कार्तिक- 18 बार
  3. रोहित शर्मा– 18 बार
  4. पीयूष चावला- 16 बार
  5. सुनील नरेन- 16 बार
  6. राशिद खान- 15 बार
  7. मनदीप सिंह- 15 बार
  8. मनीष पांडे- 14 बार
  9. अंबाती रायडू- 14 बार

আরো ताजा खबर

VIDEO: वैभव अरोड़ा के सामने चारों खाने चित्त हुए संजू, गेंदबाज ने उखाड़ फेंका लेग स्टंप

RR vs KKR (Photo Source: X)आईपीएल 2025 के छठे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) ने यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन की बदौलत शानदार शुरुआत...

IPL 2025: बेस्ट कैच मैच का- RR vs KKR, मैच-6

Quinton De Kock (Pic Source-X)इस समय आईपीएल 2025 का शानदार मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता नाइट...

IPL 2025: फैन का सपना हुआ पूरा, मैदान पर आकर रियान पराग के छूए पैर

Riyan Parag (Pic Source-X)इस समय राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का शानदार मैच खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स...

IPL 2025: RR vs KKR मैच के टॉप 3 मोमेंट्स जानने के लिए पढ़ें ये पूरी खबर

RR vs KKR (Photo Source: Getty)IPL 2025 का छठा मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने...