
Shashank Singh (Image Credit- Twitter X)
आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शशांक सिंह ने, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि शशांक ने रोहित को अपना ड्रीम कप्तान बताया है, और वह कम से कम एक बार उनकी कप्तानी में खेलना चाहते हैं।
गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के दौरान शशांक सिंह ने उस समय सुर्खियां बटोरी थीं, जब कोलकाता नाइट राइडर्स से मिले 262 रनों के टारगेट को पंजाब किंग्स ने सिर्फ 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया था। इस मैच में शशांक ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 2 चौके और 8 छक्कों की मदद से 68* रनों की पारी खेली थी।
शशांक सिंह ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही शशांक सिंह ने फेमस यूट्यूब शुभांकर मिश्रा के साथ उनके यूट्यब चैनल पर एक इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा- हर कोई कहता है कि वह (रोहित) अपने खिलाड़ियों को बैक करते हैं और उन्हें भरपूर मौके देते हैं। वह बहुत ही चतुर कप्तान हैं। उनके वन-लाइनर (मैदान पर) भी काफी मजेदार होते हैं।
शशांक ने आगे कहा- अगर आप मुझसे पूछें कि मैं किस कप्तान की लीडरशिप में खेलना चाहूंगा, तो वह रोहित शर्मा होंगे। वो भी मुंबई से हैं। मैंने एक बार उनके साथ बल्लेबाजी भी की है। लेकिन वह उस समय कप्तान नहीं थे। कम से कम एक बार मैं उनकी लीडरशिप में खेलना चाहता हूं, ये मेरी इच्छा है।
खैर, आईपीएल के आगामी सीजन में शशांक पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। पंजाब मैनेजमेंट ने श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 के लिए कप्तान नियुक्त किया है। देखने लायक होगा कि आगामी सीजन में साल 2014 सीजन की फाइनलिस्ट पंजाब किंग्स और शशांक सिंह का प्रदर्शन कैसा रहने वाला है?