BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर भारतीय टीम की तैयारी को लेकर किया बड़ा खुलासा

#image_title

Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)

इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और तमाम लोग इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, वनडे वर्ल्ड कप के पिछले संस्करण में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। हालांकि आगामी सीजन को वो अपने नाम जरूर करना चाहेंगे।

ICC पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 ट्रॉफी दौरे के बारबाडोस लेग में रोहित शर्मा ने बताया कि इस समय भारतीय टीम की तैयारी काफी अच्छी तरह से चल रही है और हमें अपने घर की परिस्थिति में अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है। रोहित शर्मा के मुताबिक वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी को जीतना इतना आसान नहीं होगा और यह बात टीम के सभी खिलाड़ी काफी अच्छी तरह से जानते हैं।

ICC क्रिकेट के मुताबिक रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘हम लोग इस साल अपने घर वापस आ रहे हैं और उम्मीद करता हूं की चीजें जरूर बदलेंगी। हम लोग अपनी तरफ से कड़ी मेहनत कर रहे हैं और यही चाहते हैं कि इस ग्लोबल इवेंट को हम लोग जरूर अपने नाम करें।’

भारतीय टीम के कप्तान ने आगे कहा कि, ‘2019 सीजन में मैं काफी अच्छे फार्म में था। मैं अपने क्रिकेट को लेकर काफी खुश हूं और हम लोग वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार है। टीम के सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।’

इस बार हम वर्ल्ड कप ट्रॉफी जरूर जीतेंगे: रोहित शर्मा

जब रोहित शर्मा से पूछा गया कि उनका वर्ल्ड कप का सबसे यादगार लम्हा कौनसा था तो उन्होंने कहा कि एलन बॉर्डर का जब 1992 वर्ल्ड कप में अजय जडेजा ने कैच पकड़ा था तब वो इसको देखकर काफी उत्साहित हो गए थे।

रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘मैं अजय जडेजा के कैच को याद रखता हूं। मैं वह इसलिए अभी तक याद करता हूं क्योंकि सभी लोगों के दिमाग में वो कैच आज तक बसा हुआ है। उनकी वजह से हमारी फील्डिंग एक अलग ही लेवल की हो गई थी।’

Exit mobile version