Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है। रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर इंटरनेशल क्रिकेट में 15,000 हजार रन पूरे कर लिए हैं। हिटमैन भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 हजार रनों का आंकड़ा पूरा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित शर्मा ने इस मैच में 47 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा सचिन तेंदुलकर (15335) और वीरेंद्र सहवाग (16119) की खास सूची में शामिल हो गए हैं।
ओपनर के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज-
वीरेंद्र सहवाग- 16119 रन
सचिन तेंदुलकर- 15335 रन
रोहित शर्मा- 15000 रन
सुनील गावस्कर- 12258 रन
शिखर धवन- 10867 रन
ओपनर के तौर पर 15 हजार रन पूरा करने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज है रोहित शर्मा
रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 हजार रन पूरा करने वाले 10वें ओपनर बल्लेबाज है। ओपनर के तौर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक रन श्रीलंकाई बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (19298) ने बनाए हैं। वहीं टॉप-5 में क्रिस गेल (18867), डेविड वॉर्नर (18744), ग्रीम स्मिथ (16950) और डेसमॉन्ड हेन्स (16120) शामिल है। वीरेंद्र सहवाग सूची में छठे और सचिन तेंदुलकर सातवें स्थान पर है।
रोहित शर्मा ने डेविड वॉर्नर का तोड़ा रिकॉर्ड
रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनर के तौर पर 15 हजार रन पूरा करने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने यह कमाल अपनी 352वें पारी में किया। वहीं डेविड वॉर्नर 361वें पारी में 15 हजार रनों के आंकड़े तक पहुंचे थे। इस लिस्ट में पहले स्थान पर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर है, जिन्होंने 331 पारियों में यह कारनामा किया था।
बतौर ओपनर सबसे तेज 15 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज-
सचिन तेंदुलकर- 331 पारी
रोहित शर्मा- 352 पारी
डेविड वॉर्नर- 361 पारी
वीरेंद्र सहवाग- 363 पारी
ग्रीम स्मिथ- 368 पारी
एलिएस्टर कुक- 374 पारी