BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

रोहित शर्मा ने पहली बार वनडे रैंकिंग में विराट कोहली को पछाड़ा

#image_title

Virat Kohli and Rohit Sharma. (Photo Source: BCCI/Twitter)

भारतीय टीम के कप्तान और इन्फॉर्म बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मैच में रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे लेकिन उसके बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए काफी अच्छी बल्लेबाजी की है।

इसी वजह से उनकी आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी इजाफा हुआ है। लेटेस्ट आईसीसी वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा इस समय 6वें स्थान पर है जबकि अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली 9वें पायदान पर। पहली बार हुआ है जब रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में विराट कोहली को पछाड़ा है।

Latest ODI Batsman Ranking

6th Rohit Sharma
9th Virat Kohli

This is the first ever time in ODIs Rohit Sharma above the Rank Virat Kohli.#RohitSharma#ViratKohli#WorldCup2023 pic.twitter.com/c8rUJq3Hox

— CricBeat (@Cric_beat) October 18, 2023

बता दें, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 131 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 16 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े थे। इसके अगले ही मैच में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 136 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 86 रनों की बहुमूल्य पारी खेली थी।

विराट कोहली की बात की जाए तो वो भी इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में काफी अच्छे फॉर्म में है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने 85 रनों की मैच जिताऊं पारी खेली थी। इसी मैच में उन्होंने केएल राहुल के साथ तीन विकेट जल्द करने के बाद चौथे विकेट के लिए 165 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की थी।

क्विंटन डिकॉक और ट्रेंट बोल्ट की रैंकिंग में भी हुआ है इजाफा

दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले दो मैच में दो शतक जड़े थे। उनकी इसी बल्लेबाजी की वजह से अब क्विंटन डिकॉक आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है।

वहीं न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी अभी तक वर्ल्ड कप में जबर्दस्त गेंदबाजी की है और यही वजह है कि वो अब वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर जोश हेजलवुड है।

Exit mobile version