Skip to main content

ताजा खबर

रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड, गॉड ऑफ़ क्रिकेट ने ट्वीट कर दी बधाई

Sachin Tendulkar and Rohit Sharma. (Photo Source: Getty Images)

11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए शानदार मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप का अपना सातवां शतक जड़ा और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने इससे पहला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जड़े थे।

बता दें, सचिन तेंदुलकर ने वनडे वर्ल्ड कप में कुल 6 शतक जड़े थे और रोहित शर्मा ने गॉड ऑफ़ क्रिकेट के इस रिकार्ड को तोड़ा। इसी को लेकर सचिन तेंदुलकर ने बड़ा बयान दिया है। इसी से पहले इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवर में 39 रन देकर चार विकेट झटके थे।

सचिन तेंदुलकर ने X में ट्वीट किया कि, ‘रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने अफगानिस्तान के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया। भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में अलग-अलग खिलाड़ियों ने योगदान दिया है और 14 अक्टूबर के लिए चीजों को सही कर लिया है। आने वाले मुकाबलों का बेसब्री से इंतजार है।’

यह रहा सचिन तेंदुलकर का ट्वीट:

Two fine performances by Bumrah and Rohit, who were well supported by the bowling and batting units respectively.
The 2 games have seen different players contributing and that sets things up nicely for the 14th of October. Look forward!#INDvAFG pic.twitter.com/EXQltgeut3

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 11, 2023

बता दें, 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शानदार मुकाबला खेला जाएगा और तमाम लोग इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी लोग यही चाहते हैं कि भारत उस मैच को भी अपने नाम करें।

यही नहीं रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक भी जड़ा और साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्रिस गेल के सबसे ज्यादा छक्कों के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। क्रिस गेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 553 छक्के जड़े थे और रोहित शर्मा के नाम अब 556* छक्के हो चुके हैं। यही नहीं रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन भी पूरे किए। इस लिस्ट में रोहित शर्मा के साथ डेविड वार्नर पहले स्थान में है जिन्होने वर्ल्ड कप की 19 पारियों में 1000 रन पूरे किए।

 

আরো ताजा खबर

Yashasvi Jaiswal: 15वें टेस्ट में ही जायसवाल ने की हेड कोच गंभीर की बराबरी, लिस्ट में सहवाग टॉप पर

Yashasvi Jaiswal Record (Photo Source: Getty Images)ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच...

Brett Lee से मिलकर बच्चे की तरह खुश हुए Jasprit Bumrah, कॉपी करने लगे उनका ही एक्शन

Jasprit Bumrah And Brett Lee (Image Credit- Instagram)Jasprit Bumrah और Yashasvi Jaiswal ने पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया का दमदार कमबैक करवाया है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी...

इधर 22 गज पर शतक पूरा हुआ, उधर Yashasvi Jaiswal ने दर्शकों की तरफ किए कुछ इशारे

Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Instagram)Yashasvi Jaiswal के आगे ऑस्ट्रेलिया टीम के गेंदबाज पूरी तरह फेल हो गए हैं, जहां पर्थ में इस युवा बल्लेबाज का पराक्रम देखने को मिला।वहीं शानदार...

Yashasvi Jaiswal के फैन हुए पुजारा, बता डाला युवा बल्लेबाज को दूसरा सहवाग

(Image Credit- Instagram)BGT के पहले ही मैच में Yashasvi Jaiswal ने खुद को साबित करते हुए शतक ठोक दिया है, जिसके बाद क्रिकेट जगत में उनका नाम तेजी से Trend...