BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

रोहित शर्मा ने अपने घर पर की गणपति की पूजा, वर्ल्ड कप में सफलता की मांगी मनोकामना

रोहित शर्मा ने अपने घर पर की गणपति की पूजा, वर्ल्ड कप में सफलता की मांगी मनोकामना

#image_title

Rohit Sharma (Image Source: Instagram)

देशभर में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। 19 सितंबर यानी आज से 10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। हर वर्ग के लोग गणपति बप्पा को अपने-अपने घरों में विराजमान करते हैं। हर बार की तरह इस बार भी क्रिकेट जगत की हस्तियां इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मना रही है। उन्होंने आज अपने-अपने घरों में भगवान गणेश को विराजमान किया।

इसी कड़ी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपने घर पर भगवान गणेश को स्थापित कर उनका विधि विधान से पूजन किया। उन्होंने वर्ल्ड कप में टीम की सफलता की कामना की। रोहित ने इसकी तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो काफी तेजी से वायरल हुआ।

बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। 17 सितंबर को खेले गए एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इसके साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने दूसरी बार एशिया कप ट्रॉफी जीती। अब मेन इन ब्लू वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।

यहां देखें रोहित शर्मा की इंस्टाग्राम पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। पहले दो वनडे मैच के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है। जबकि केएल राहुल को कप्तान और रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है। हालांकि, तीनों खिलाड़ी तीसरे वनडे के लिए वापसी कर रहे हैं। इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हो रहा है, इसलिए रोहित शर्मा एंड कंपनी खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

Exit mobile version