Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
कुछ दिनों पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला था, जहां रोहित की सेना को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार मिली थी। वहीं इस हार के बाद मैदान पर कप्तान रोहित काफी ज्यादा इमोशनल हो गए थे, साथ ही वो इस समय क्रिकेट से दूर अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं।
वनडे और टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के बाद, टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी जाएगी, वहीं कप्तान रोहित शर्मा सहित विराट कोहली अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे। ये दोनों ही खिलाड़ी टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे, वैसे रोहित और विराट को टीम इंडिया से टी20 क्रिकेट खेले 1 साल हो गया है और दोनों टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आखिरी बार ये प्रारूप खेलते हुए नजर आए थे।
रोहित शर्मा नहीं भूल पा रहे हैं वर्ल्ड कप फाइनल
*इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा।
*विदेश में अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं हिटमैन।
*इस बीच रोहित ने बेटी के साथ वाली तस्वीर की इंस्टा स्टोरी पर शेयर।
*अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के जरिए वापसी करेंगे रोहित।
ये इंस्टा स्टोरी शेयर की थी कप्तान रोहित शर्मा ने
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)
अश्विन ने किया है हाल ही में एक बड़ा खुलासा
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)
वर्ल्ड कप 2023 में शानदार था टीम इंडिया का सफर
जी हां, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का सफर बेहद शानदार रहा था, जहां भारतीय टीम ने पहले 9 में से सभी 9 लीग मैच जीते थे। उसके बाद टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में कीवी टीम को मात दी थी, लगातार 10 जीत अपने नाम कर भारतीय टीम उत्साह से लबरेज थी। लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित की टीम को मिली हार ने सभी को दुखी कर दिया था और मैदान पर ही टीम इंडिया के खिलाड़ी रोने पर भी लगे थे काफी ज्यादा।