Rohit Sharma and Sunil Gavaskar (Image Credit- Twitter X)
जारी आईपीएल में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। टीम जारी सीजन के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम थी। हालांकि, इस सीजन खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे रोहित शर्मा का बल्ले से प्रदर्शन ठीक-ठाक ही रहा।
रोहित ने इस सीजन खेले गए 14 मैचों में 32.08 की औसत और 150 के स्ट्राइक रेट से कुल 417 रन बनाए हैं। तो वहीं अब आईपीएल के बाद रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे।
दूसरी ओर, अब रोहित के आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलने से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने रोहित को लेकर बड़ा बयान दिया है। गावस्कर का कहना है कि रोहित की बल्लेबाजी करते देखना दिलचस्प होने वाला है।
रोहित शर्मा को लेकर सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा को लेकर सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव पर कहा- रोहित को बल्लेबाजी करने देखना अच्छी बात है। हम जानते हैं कि मुंबई इंडियंस अब आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकती है, लेकिन अब 15 दिन बाद टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है। रोहित इस टूर्नामेंट में जिस तरह से बल्लेबाजी करेंगे, वो देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।
गावस्कर ने आगे कहा- रोहित की बल्लेबाजी एक दम वैसी ही नजर आ रही है जैसी आप चाहते हैं। आप चाहेंगे कि रोहित भारत को एक अच्छी शुरुआत दें, ताकि रोहित के बाद मिडिल ऑर्डर के बैट्समैन मैच को खत्म कर सकें। रोहित ने अच्छी बल्लेबाजी की तो हम हर बार भारत का स्कोर 200 से अधिक बनते हुए देख सकते हैं।
दूसरी ओर, आपको टी20 वर्ल्ड कप के बारे में जानकारी दें तो आगामी टूर्नामेंट 2 जून से शुरू हो रहा है। तो वहीं भारत अपने विजयी अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से करेगा।