Rohit And Iyer (Image Credit- Twitter)
अहमदाबाद में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला जा रहा है, जहां कप्तान रोहित शर्मा की टीम को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया है। दूसरी ओर टीम इंडिया के दोनों ओपनर बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं और तीसरा विकेट भी चला गया है जिसके बाद स्टेडियम में शांति हो गई है फिलहाल।
स्टेडियम का नजारा देखने लायक है
दूसरी ओर अहमदाबाद के स्टेडियम का आज नजारा देखने लायक है, जहां टीम इंडिया को सपोर्ट करने लाखों फैन्स आए हैं। साथ ही मुकाबला शुरू होने से पहले काफी कमाल का एयर शो भी हुआ था, जिसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं और सचिन तेंदुलकर ने भी विराट को अपनी एक जर्सी के साथ संदेश दिया है। इससे पहले टीम इंडिया ने लीग स्टेज लगातार 9 मैच जीते थे और फिर सेमीफाइनल में कीवी टीम को हराया था मुंबई में। वहीं इसी लीग स्टेज में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को भी हराया था, चेन्नई के मैदान पर और इस मैच में विराट ने शानदार पारी खेली थी।
कप्तान रोहित के बाद अय्यर ने भी तोड़ दिया फैन्स का दिल
*ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के बाद रोहित और अय्यर भी हुए आउट।
*टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से 47 रनों पर हुए आउट।
*रोहित के बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर लौटे पवेलियन।
*खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया के गिरे चुके हैं अभी तक कुल 3 विकेट।
कुछ इस तरह आउट हुए आज कप्तान रोहित शर्मा
A post shared by ICC (@icc)
श्रेयस अय्यर के विकेट पर भी डाल लेते हैं एक नजर
A post shared by ICC (@icc)
फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमें कुछ प्रकार हैं
टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया
ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।