
Rohit Sharma and Ravichandran Ashwin (Image Credit- Twitter X)
क्रिकेट जगत को उस वक्त सदमा लगा जब जारी बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज के बीच, भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने 14 साल लंबे चले क्रिकेट करियर को अलविदा कहने का फैसला किया है। गाबा में ड्राॅ हुए तीसरे टेस्ट मैच के बाद आयोजित पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस में अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।
वह ना सिर्फ भारत के बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट कुछ बेहतरीन ऑफ स्पिन गेंदबाजों में शुमार हैं। दूसरी ओर, अब अश्विन के रिटायरमेंट को लेकर पूर्व क्रिकेटरों और खेल के जानकार अपनी-अपनी राय देते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का अश्विन के रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।
रोहित का कहना है कि जब वे पर्थ पहुंचे थे, तो उन्होंने इसके (रिटायरमेंट) बारे में सुना था। लेकिन उन्होंने किसी तरह उन्हें एडिलेड में होने वाले पिंक बाॅल टेस्ट मैच तक के लिए रुकने के लिए मना लिया था।
रोहित को पता था अश्विन रिटायरमेंट लेने वाले हैं
गाबा टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा ने कहा- ऐश के बारे में बात करूं, तो वह (अश्विन) इस फैसले को लेकर बहुत आश्वस्त थे। जब मैं पर्थ आया तो मैंने यह सुना। जाहिर है, मैं टेस्ट मैच के पहले तीन या चार दिन वहां नहीं था, लेकिन तब से यह बात उनके दिमाग में थी। जाहिर तौर पर इसके (रिटायरमेंट) पीछे बहुत सी चीजें हैं, लेकिन मुझे पूरा यकीन है जब वह ऐसी स्थिति में आएगा, तो इसका उत्तर देने में सक्षम होगा।
रोहित ने आगे कहा- वह समझते हैं कि टीम क्या सोच रही है। वह समझते हैं कि हम किस तरह के संयोजन के बारे में सोच रहे हैं। जब हम यहां आए थे, तो हमें भी पता नहीं था कि कौन सा स्पिनर खेलेगा और कौन नहीं।
हम सिर्फ आकलन करना चाहते थे और देखना चाहते थे कि हमारे सामने किस तरह की परिस्थितियां हैं, लेकिन हां, जब मैं पर्थ पहुंचा, तो यही हमारी बातचीत थी, और मैंने किसी तरह उसे उसे पिंक बाॅल टेस्ट मैच तक रुकने के लिए मना लिया था।
‘भारत को कोहली और रोहित की जरूरत बहुत ज्यादा है’ राहुल चाहर ने वर्ल्ड कप 2027 के लिए किया रोको का समर्थन
IND vs SA: दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या का तूफान, भारत के लिए ठोक दिया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
IND vs SA 2025, 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, संजू सैमसन की वापसी
AUS vs ENG: एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ रन बनाने वाले चौथे विकेटकीपर-बल्लेबाज बने एलेक्स कैरी 

