Rohit Sharma & Preity Zinta (Photo Source: IPL/BCCI)
पंजाब किंग्स का प्रदर्शन इस सीजन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने इस सीजन छह मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें सिर्फ दो में जीत मिली है और चार में हार का सामना पड़ा है। पंजाब के खराब प्रदर्शन के बीच टीम की मालकिन प्रीति जिंटा ने रोहित शर्मा को आईपीएल के अगले सीजन में टीम में शामिल करने की इच्छा जताई है।
जिंटा ने कहा है कि, हिटमैन को अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए वह अपनी जान तक दांव पर लगा सकती हैं। आपको बता दें कि, IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस की कप्तानी में हुए बदलाव के बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि दिग्गज बल्लेबाज आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले टीम का साथ छोड़ सकते हैं।
मेगा ऑक्शन में रोहित शर्मा को खरीदना चाहती है प्रीति जिंटा
जिंटा का मानना है कि उनकी टीम को एक ऐसे कप्तान की जरूरत है जो स्थिरता और एक चैंपियन मानसिकता प्लेयर्स में ला सके। उन्होंने कहा है कि पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा में वो हर काबिलियत है जिसकी उनकी टीम को तलाश हैं।
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान प्रीति जिंटा ने कहा कि, “अगर रोहित शर्मा मेगा ऑक्शन में आते हैं तो मैं उन्हें पाने के लिए अपनी पूरी जान लगा दूंगी। हमें अपनी टीम में केवल एक ऐसे कप्तान की कमी खल रही है जो कुछ स्थिरता और चैंपियन मानसिकता लाता है।” रोहित के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल चैंपियन बनी। उनकी अगुवाई में टीम साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल की विजेता रही थी।
इसी बीच आपको बता दें कि, आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के रेगुलर कप्तान शिखर धवन चोट की वजह से लगभग 7-10 दिनों के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में वो अगले दो मैचों के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी गैरमौजूदगी में सैम करन टीम की अगुवाई करेंगे।