
Mohammad Kaif and Rohit Sharma. (Image Source: X)
पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ इस बात से काफी निराश हैं कि रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में अपने आपको टीम से ड्रॉप कर दिया था। बता दें कि, टीम इंडिया को सिडनी टेस्ट को जीतना बेहद जरूरी था। खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा ने अपने आपको प्लेइंग XI से बाहर कर दिया था।
उनकी जगह सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह ने की थी। रोहित शर्मा की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के तीन मैचों में अनुभवी बल्लेबाज ने सिर्फ 31 रन ही बनाए थे। मोहम्मद कैफ के मुताबिक रोहित शर्मा को महत्वपूर्ण मैच में टीम के साथ बने रहना चाहिए था।
मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब शो पर कहा कि, ‘मुझे ऐसा लगता है कि रोहित को अब टेस्ट नहीं खेलना चाहिए, क्योंकि सिडनी टेस्ट मैच में उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। मुझे ऐसा लगता है कि अगर रोहित सिडनी टेस्ट में खेलने की योजना बनाते तो यह बहुत ही सही फैसला होता। भले ही अनुभवी बल्लेबाज रन नहीं बना रहे थे, लेकिन इस लिस्ट में विराट कोहली, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन भी थे। स्टीव स्मिथ भी सीरीज के अंत में अपने फॉर्म में वापस आए।
केएल राहुल ने सीरीज की शुरुआत में तो रन बनाए, लेकिन अंत में वो भी फेल हुए। सभी को परेशानी हुई। एक लीडर के रूप में यह रोहित शर्मा का फैसला था कि उन्हें टीम के साथ खड़े रहना था।’
यह भी पढ़े:- मोहम्मद कैफ की वाइफ के साथ Shreyas Iyer की तस्वीर आई सामने, फैन्स ने लिखे घटिया कमेंट्स
महत्वपूर्ण समय पर कोई भी नहीं था: मोहम्मद कैफ
पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘उनकी अनुपलब्धता तब पता चली जब जसप्रीत बुमराह दूसरी पारी में चोटिल हो गए थे। एक कप्तान के रूप में रोहित को वहां रहना चाहिए था। चाहे कोई भी खिलाड़ी हो रोहित शर्मा को सभी के भूमिका के बारे में अच्छी तरह से पता था, लेकिन महत्वपूर्ण समय पर ना तो वहां रोहित थे और ना ही बुमराह।
विराट कोहली इन दोनों की जगह टीम की कप्तानी कर रहे थे, जिन्होंने काफी समय से यह काम नहीं किया है। विराट कोहली सिराज और जडेजा से पूछ रहे थे। प्रसिद्ध कृष्णा अपना डेब्यू मैच खेल रहे थे और उन्हें भी निराशाजनक गेंदबाजी करते हुए देखा। युवा खिलाड़ियों को कौन सपोर्ट कर रहा था? कोई नहीं। रोहित शर्मा ने बाहर बैठकर काफी गलत फैसला लिया।’
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल
19 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

