Rishabh Pant Yashasvi Jaiswal & Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)
हाल ही में समाप्त हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज के खत्म होने के बाद टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की जगह और इस फॉर्मेट में उनकी कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। टीम इंडिया को अब अगला सीरीज इंग्लैंड दौरे पर खेलना है। यह एक पांच मैचों की सीरीज होगी और उस सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा यह एक बड़ा सवाल है। इसको लेकर सेलेक्टर्स को काफी माथापच्ची करनी होगी।
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फ्यूचर में रोहित शर्मा के बाद भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं, लेकिन अपनी फिटनेस संबंधी चिंताओं के कारण वह फुल टाइम कप्तान बनने के लिए सही विकल्प नहीं हो सकते हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी पीठ में ऐंठन की समस्या सामने आई थी, जिसके कारण वो फरवरी में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लीग मैच में नहीं खेल पाएंगे।
वहीं, ये लगभग तय है कि अगर रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे भी तो वहां वो कप्तान नहीं होंगे। ऐसे में जसप्रीत बुमराह कप्तान हो सकते हैं और दो बैकअप प्लेयर कैप्टेंसी के लिए तैयार किए जा रहे हैं। अगर रोहित शर्मा इंग्लैंड नहीं जाते और जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट हैं तो फिर वही इंग्लैंड में टेस्ट टीम की कप्तानी कर सकते हैं।
लेकिन ऐसे में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और उनके चार सहयोगियों को एक ऐसे उपकप्तान की जरूरत है, जो इस जिम्मेदारी संभालने के लिए पर्याप्त रूप से सक्षम हो। उपकप्तानी के लिए दो नाम इस समय सामने आ रहे हैं। उसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल है।
शनिवार 11 जनवरी को हुई बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में भी लगभग इस बात की पुष्टि हो गई है कि इंग्लैंड के दौरे पर रोहित शर्मा खेले भी तो वे कप्तान नहीं होंगे। रोहित अगर खेलते हैं तो वो सिर्फ बतौर बल्लेबाज ही टीम का हिस्सा होंगे।