Rohit Sharma and Virat Kohli (Image Source: X)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फिटनेस हमेशा से ही चर्चा का विषय रही है। कुछ लोगों का कहना है कि रोहित टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए फिट नहीं हैं। हालांकि, सलामी बल्लेबाज खेल के तीनों प्रारूपों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वालों में से एक रहे हैं। इस बीच स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच अंकित कलियार ने उनकी फिटनेस को लेकर बड़ा बयान दिया है।
अंकित कलियार (Ankit Kaliyar) का मानना है कि रोहित शर्मा काफी फिट हैं और हमेशा यो-यो टेस्ट पास करते हैं। कलियार ने उनके फिटनेस की तुलना पूर्व कप्तान विराट कोहली से की और कहा कि दोनों का फिटनेस एक जैसा ही है। उन्होंने ये भी कहा कि रोहित थोड़े भारी दिखते हैं, लेकिन उनकी फुर्ती और तेजी देखने लायक है।
विराट कोहली की तरह फिट हैं रोहित- स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच
कलियार ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ‘रोहित शर्मा एक फिट खिलाड़ी हैं। उनकी फिटनेस काफी अच्छी है। वह थोड़े मोटे दिखते हैं, लेकिन वह हमेशा यो-यो टेस्ट पास करते हैं। वह विराट कोहली की तरह फिट हैं। वह भारी-भरकम नजर आते हैं, लेकिन हमने उन्हें मैदान पर देखा है। उनकी फुर्ती और तेजी अद्भुत है। वह सबसे फिट क्रिकेटरों में से हैं।’
उन्होंने आगे कहा कि, जब फिटनेस की बात आती है तो विराट एक प्रमुख उदाहरण है। जब आपका टॉप खिलाड़ी इतना फिट हो तो आप दूसरों के लिए मिसाल बन जाते हैं। उन्होंने दूसरों को प्रेरित किया। जब वह कप्तान थे तो उन्होंने सुनिश्चित किया कि हर कोई फिट रहे। उन्होंने टीम में फिटनेस को लेकर संस्कृति और अनुशासन बनाया। यही कारण है कि सभी खिलाड़ी इतने फिट हैं।
बात करें भारतीय टीम की तो इस वक्त वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने में व्यस्त है। इसके बाद दौरे पर वनडे और टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी। रोहित शर्मा टी-20 और वनडे सीरीज से आराम पर है, लेकिन वह टेस्ट सीरीज के लिए टीम में वापसी करेंगे।