Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

रोहित शर्मा का ये गजब नेट सेशन देखकर, गुजरात टीम के होश उड़ जाएंगे

Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)

फैन्स को रोहित शर्मा से IPL 2025 में धाकड़ बल्लेबाजी की उम्मीदें हैं, लेकिन अपने पहले ही मैच में हिटमैन बल्ले से फेल रहे। ऐसे में अगले मैच के लिए रोहित खास तैयारी कर रहे हैं, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिली है और इस दौरान रोहित एक अलग ही अवतार में नजर आए।

रोहित शर्मा के लिए फैन्स हुए थे काफी ज्यादा निराश

जी हां, जब IPL 2024 के आगाज से पहले मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने एक बड़ा फैसला लिया था, जिसके तहत रोहित शर्मा को अचानक टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था। वहीं उनकी जगह हार्दिक को कप्तान बनाया गया था, जिससे फैन्स खुश नहीं थे। वैसे मुंबई टीम रोहित की कप्तानी में काफी सफल रही थी और खिताब पर खिताब अपने नाम किए थे। लेकिन अब रोहित उस चीज से आगे बढ़ चुके हैं और वो अपने खास खिलाड़ियों के साथ मस्ती मजाक करते हुए नजर आ जाते हैं।

गुजरात के गेंदबाज डर जाएंगे रोहित शर्मा का ये अभ्यास देख

*मुंबई इंडियंस टीम ने सोशल मीडिया रोहित शर्मा की एक नई रील शेयर की है।
*इस रील वीडियो में रोहित पूरी लय के साथ नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।
*साथ ही हिटमैन ने लगाए हर गेंद पर शानदार शॉट, हर कोने को किया उन्होंने टारगेट।
*पहले मैच में शून्य पर आउट होने के बाद करना चाहते हैं दूसरे मैच में शानदार कमबैक।

रोहित शर्मा के अभ्यास सत्र पर डालते हैं एक नजर

विरोधी टीम के खिलाड़ियों से मिलते हुए कप्तान हार्दिक

दोनों टीमें हारी हैं अपना पहला-पहला मैच

29 मार्च को मुंबई टीम के सामने गुजरात की चुनौती होगी, ऐसे में दोनों ही टीमें पहली जीत की तलाश के लिए मैदान में उतरेगी। मुंबई टीम को उनके पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, तो गुजरात टीम को पंजाब के खिलाफ हार मिली थी। ऐसे में देखना अहम होगा की कौनसी टीम इस मैच में जीत की कहानी लिखती है और हार्दिक का बतौर कप्तान कैसा प्रदर्शन रहता है।

Exit mobile version